उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ये स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कालेज और विश्वविद्यालयों का निर्माण तय समय से पूरा होना चाहिए और इसके लिए धन की कमी शासन की तरफ से नहीं होने दी जाएगी।
सी एम बुधवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित विविध निर्माण परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करी जाए और ड्रोन की सहायता से परियोजना स्थल का भौतिक निरीक्षण भी किया जाए और इसकी रिपोर्ट तत्काल विभागीय मंत्रियों को दी जाए।
प्रोजेक्ट मैनेजर को हमेश साइट पर ही रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी जगह पर मैनपावर की कमी हो रही हो तो तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त मैनपावर की व्यवस्था करी जाए और इस पूरे मामले में यदि कहीं कोई समस्या आ रही हो तो उसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत करी जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जनपद एक क मेडिकल कॉलेज के संकल्प के साथ राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है इसलिए सभी मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाए।सीएम ने स्पीड ब्रेकर निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप हों और उनका निर्माण करते समय लोगों की सुविधा का ध्यान भी रखें।बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, मरीजों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं
Read More News