उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह टी-शर्ट और घड़ी से बनी स्कर्ट पहनकर घूमती नजर आ रही हैं। इस मौके पर उन्होंने स्किन कलर की बिकिनी भी पहनी है। उर्फी जावेद का ये अंदाज देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाती है। इस पर कई लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने उन्हें इस तरीके की ड्रेसिंग को लेकर एक बार फिर ट्रोल कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अभी समय क्या है
उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी समय क्या हुआ है।’ उर्फी जावेद का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। इसे 1 घंटे में 40000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं अब तक इस पर 1800 से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो पर लिखा, ‘अब आपका समय है, दुनिया पर राज करो।’ एक ने लिखा, ‘प्यारा।’ एक ने लिखा है, ‘गोइंग टू ओसम।’ एक ने लिखा, ‘ओह माय गॉड।’
कांच की ड्रेस पहनकर गाया ‘दिल में मेरे है दर्दे डिस्को’
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कांच से बनी ड्रेस पहने बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इससे अपना चेहरा भी ढका हुआ है और अपने प्राइवेट पार्ट को भी कांच से ही छिपा रखा है. वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने बिना कपड़ों के बटन खोलकर पोज दिए हैं। इतना ही नहीं कांच की ड्रेस पहनकर वह दिल में मेरे है दर्दे डिस्को गाना भी गा रही हैं।
हमेशा अपने लुक्स और फैशन क्रिएटिविटी की वजह से चर्चा में रहते हैं उर्फी जावेद
आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने लुक्स और फैशन क्रिएटिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस को अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन उर्फी ट्रोलर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं और नए-नए आइडिया के साथ फोटो और वीडियो इंस्टा पर अपलोड करती हैं।
READ MORE NEWS
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं