भोपाल एमपी। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा को पुलिस ने लालघाटी पर रोक दिया है। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सड़क पर बैठ गए। वे करीब 20 मिनट यहां पर बैठे रहे। पुलिस ने उनको जबरन उठाया। इस दौरान गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने लगे, जिसमें विधायक मेड़ा का कुर्ता फट गया।
वे फटा कुर्ता पहने हुए ही नारेबाजी कर आगे बढ़े। धार जिले के कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार के बाद स्थानीय किसानों और आदिवासियों की मांग को लेकर विधायक पांचीलाल मेड़ा ने 21 सितंबर से पदयात्रा शुरू की थी। उनके साथ कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता भी हैं।
पांचीलाल राज्यपाल से मिलने के लिए गुरुवार को भोपाल पहुंचे। 14 दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक मेड़ा का कुर्ता फटने का मामला काफी गरमाया था।पुलिस द्वारा आदिवासी न्याय यात्रा को भोपाल के लालघाटी पर रोकने के बाद कांग्रेस एमएलए पांचीलाल मेड़ा के साथ पूर्व कृषि मंत्री एमपी सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल, डॉ. अशोक मर्सकोले आदि धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने के बादकांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी लालघाटी पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस का पूरा समर्थन आपके साथ है। आपकी इस लड़ाई को कांग्रेस हर मोर्चे पर लड़ेगी। हमने विधानसभा के सत्र में भी इस मामले को उठाने की व सरकार से इस पर जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन सरकार कारम डैम के भ्रष्टाचार और प्रभावितों को न्याय के मामले में कोई चर्चा नहीं करना चाहती थी, इसलिए हमारी बात को अनसुना किया गया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ दुर्व्यवहार किया गया। कांग्रेस इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी। जब तक कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती पीड़ित परिवारों को उचित राहत व मुआवजा नहीं मिल जाता है, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं
READ MORE NEWS