उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वसूली नोटिस वापस लिए। 2019 में CAA के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक सम्पति को हुए नुक्सान की भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 274 प्रदर्शनकारियों से वसूली की भरपाई के लिए नोटिस जारी किए थे।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने इस आदेश को बड़ा कदम बताया और प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक सम्पति का नुक्सान करने वालो के लिए चेतावनी बताया। हालांकि सरकार के इस कदम पर कुछ लोगों ने गहरी आपत्ति भी जताई लेकिन कुछ लोग इस पक्ष में भी थे कि जिनकी वजह नुक्सान हुआ वसूली भी उन्ही से करना एक वाजिब कदम है इससे दूसरे लोगों को भी सबक मिलेगा।
अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें
कहीं आप होटल या फ्लाइट के लिए ज़्यादा पैसा तो नहीं दे रहे, यहाँ देखें
परवेज़ आरिफ टीटू की याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने उत्तरप्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी, न्यायालय ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार की यह कार्रवाई क़ानून के खिलाफ है, इसे वापिस लिया जाये अन्यथा न्यायालय इसे रद्द कर देगा। सुनवाई के दौरान के दौरान जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ और जज जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने राज्य सरकार के वक्ता से पूछा था- “आप शिकायतकर्ता, गवाह, आप वादी बन गए हैं… और फिर आप लोगों की संपत्तियां कुर्क करते हैं.। क्या किसी कानून के तहत इसकी अनुमति है?”
सरकार ने उच्चतम न्यायालय में बताया था कि 833 लोगों के खिलाफ 106 एफआईआर दर्ज की गईं और उनके खिलाफ 274 वसूली नोटिस जारी किए गए जिसमे से 236 में वसूली के आदेश पारित किए गए थे, जबकि 38 मामले बंद कर दिए गए थे.’
उच्तम न्यायालय में उत्तरप्रदेश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस 13 और 14 फरवरी को वापिस ले लिए गए हैं।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामीबरसात की रात, शहीद, हक़ीक़त, मुगल-ए-आज़म से जुड़ी दुर्लभ कलाकृतियों को नीलामी के लिए deRivaz & Ives ने की पहल स्वतंत्रता दिवस का जश्न बस शुरू होने को है और ऐसे में सिनेमा की दुनिया से जुड़ी एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जो हरेक सिने-प्रेमियों के लिए को ख़ुश कर देगी. ‘बरसात ऐंड भारत’… Read more: ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्टकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। शाह की अध्यक्षता में सम्मेलन के दौरान सभी राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के समन्वय से एनसीबी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में 1 लाख 44 हजार किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को… Read more: शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदननई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएस एस) ने कॉलेज की वर्तमान संचालन समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रो. संदीप तिवारी, प्राचार्य (कार्यवाहक) ने संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जागलान एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया और छात्रों, कर्मचारियों और संस्थान… Read more: आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल4th Aryans Cup – दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 12 से 14 नवंबर 2022 को कराया गया 4th आर्यन्स कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन। हिंदुस्तान के टायक्वोंडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी अजय दलाल तथा उनकी कार्यकर्ता टीम ने बताया की इस प्रतियोगिता में 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। Aryans… Read more: 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबादिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज IUKL वर्ल्ड केटलबेल चैंपियनशिप (World Kettlebell Championship) का शुभारम्भ NDMC के Vice Chairman सतीश उपाध्याय ने किया। भारत में पहली बार केटलबेल विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है जिसमें अमेरिका, रूस, ताइवान, और भारत सहित 15 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सतीश उपाध्याय… Read more: सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा