होम फिल्मी खबरें लोगों का इंतजार हुआ खत्म अवतार 2 का ट्रेलर रिलीज

लोगों का इंतजार हुआ खत्म अवतार 2 का ट्रेलर रिलीज

 ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इस दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें ‘अवतार’ को इस बार सिनेमाघरों में देखने का एक्पीरियंस दर्शकों के लिए पिछले बार से बिलकुल अगल होगा। हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक 2009 की इस ऑस्कर विजेता फिल्म को 23 सिंतबर को 4K हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म का 4K ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। इसके ऑफिशियल ट्रेलर को 20th सेंचुरी स्टूडियोज ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। कंपनी ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा है, ’23 सिंतबर को अवतार बड़े पर्दे पर सीमित समय के लिए वापसी कर रही है।

पहला पार्ट 18 दिसंबर 2009 में रिलीज किया गया था। जहां पूरी दुनियाभर में इस फिल्म ने 18957 करोड़ के लगभग का बिजनेस किया था, तो वही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पांच हफ्तों में करीब 101 करोड़ का बिजनेस किया था

Advertisement
पिछला लेखनिकाय चुनाव : भारतीय जनता पार्टी ने नियुक्त किये अपने प्रभारी और संयोजक
अगला लेखInv Vs SA 3rd T-20 : लाज बचाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका टीम,कोहली और राहुल को दिया जाएगा आराम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें