हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म का दर्जा पा चुकी फिल्म “आदिपुरुष” का फर्स्ट लुक जारी हो चूका है। राम नगरी अयोध्या में राम भक्तो के बीच फिल्म का वीडियो टीज़र आज शाम जारी किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशक ओम राउत का फिल्म को लेकर कहना है की अभी तक भगवान् राम को लेकर जितने भी टीवी सीरियल या फिल्मे बनी है उन सभी में भगवान् राम को मर्यादा पुरुषोत्तम रूप में ही दिखाया गया है लेकिन फिल्म “आदिपुरुष” में जनता को भगवान् राम की कहानी उनके पराक्रमी रूप में देखने को मिलेगी। इस समय फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त ओम राउत आगे कहते हैं की उनकी फिल्म तय समय और गति से ही आगे बढ़ रही है।
इस फिल्म को देखने का भारतीय सिनेमा और दर्शको के लिए विस्मयकारी होगा। उन्होंने भगवान् राम का जैसा पराक्रमी स्वरुप सोचा था फिल्म में वैसा ही रूप निकल कर आया है। फिल्म को आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाना है और इसके लिए अमेरिका स्थित आईमैक्स लैब में इसका काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। फिल्म का टीजर 2 अक्तूबर को अयोध्या में शाम 7 बजकर 11 मिनट पर जनता के सामने रिलीज किया जाएगा।
देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ से तमाम पत्रकार इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए यहां अयोध्या पहुंच चुके हैं। आज शाम को इस टीज़र का जनता के सामने प्रदर्शन करने का मुहूर्त भी निकल चुका है। कार्यक्रम सञ्चालन के लिए भव्य मंच का निर्माण भी पूरा हो चूका है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म के नायक प्रभास, नायिका कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत आज सुबह मुंबई से अयोध्या पहुंच रहे हैं। शहर की आम जनता के लिए भी यह कार्यक्रम खुला रखा गया है।
READ MORE NEWS
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं