लखनऊ यूपी।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के पहले ही विवादों में आ गई है। हिंदू महासभा से लेकर यूपी के साधु-संतों ने इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इसे संस्कृति पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी व्यक्ति को हमला करने या बदलाव करने की इजाजत नहीं है। हम आदि काल से इसी प्रकार से रहकर भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में पताका फहरा रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने वसुधैव कुटुंबकम का नारा दिया था।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ”यह हिंदू संस्कृति पर हमला है। मैं इनकी निंदा करता हूं। इस गेटअप को बदला जाना चाहिए। रावण अत्याचारी था। मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने उसका वध किया था। ये ऐतिहासिक फैक्ट है। हम किसी को भी अपनी संस्कृति से छेड़-छाड़ करने का अधिकार नहीं देते।” फिल्म में सैफ अली खान के रावण वाले लुक पर हो रहे विवाद पर ब्रजेश पाठक ने कहा, ”सब लोग समझते हैं कि कोई रिएक्ट नहीं करेगा। लेकिन अब हम लोग सतर्क हैं। हमारा संत समाज सतर्क है। इस प्रकार की जो कुत्सित मानसिकता के लोग हैं। उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।’
फिल्म में हनुमान के गेटअप को लेकर संत समाज ने भी आपत्ति जताई है। संत समाज का कहना है कि हनुमान चालीसा में लिखा है, ”कानन कुंडल कुंचित केसा”। लेकिन टीजर में दिख रहे हनुमान के कानों में कुंडल तक नहीं हैं। इस पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि संत समाज को पूरा अधिकार है कि इसका विरोध करें। पाठक ने कहा कि कृपया हमारे सनातन धर्म पर उंगली न उठाएं।अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सैफ के रावण वाले लुक के बारे में कहा, भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त लंकापति रावण के रोल में सैफ को ऐसे दिखाया गया है, जैसे आतंकी खिलजी, चंगेज खान या औरंगजेब हो। माथे पर न ही तिलक है और न ही त्रिपुंड है। हमें हमारे पौराणिक कैरेक्टर्स के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं