होम विदेश काबुल में गुरद्वारे पर हमला, 25 मृत

काबुल में गुरद्वारे पर हमला, 25 मृत

Gurdwara attacked in kabul

आज सुबह 7.45 काबुल समय पर चार आतंकवादियों ने गुरद्वारा हर राय साहब पर हमला कर दिया। हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए। इन आतंकवादियों से निपटने में अफगान सुरक्षा बालों को 6 घंटे लगे। GSPC सुरक्षा बलों ने चारो आतंकवादिओं को मार गिराया।

घटना के तुरंत बाद भारत और अमेरिकी सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की।

इस घटना के पीछे इस्लामिक स्टेट नामक संगठन बतया जा रहा है। इस संगठन ने 2018 जलालाबाद में इकठा हुए हिन्दू और सिखों पर हमला किया जो राष्ट्रपति से मिलने का इंतज़ार कर रहे थे। इस हमले में 19 लोग मारे गए थे। भारत सरकार का मानना है की संगठन को पाकिस्तान समर्थन प्राप्त है।

गुरूद्वारे में आतंकियों से लड़ते सुरक्षाबल
घायलों और मृतकों को ले जाते हुए सुक्षाबल – 1
घायलों और मृतकों को ले जाते हुए सुक्षाबल – 2
हमले के दौरान तहस नहस गुरूद्वारे का एक हिस्सा
Advertisement
पिछला लेखब्रेकिंग न्यूज़ : रूस में भूकंप
अगला लेखक्या चीन आंकड़े छुपा रहा है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें