होम ट्रेंडिंग हिजाब पर जारी है बवाल – पंजाब में अभिनेत्री द्वारा प्रदर्शन

हिजाब पर जारी है बवाल – पंजाब में अभिनेत्री द्वारा प्रदर्शन

हिजाब पर जारी है बवाल

India 24×7 News: हिजाब पर जारी है बवाल और पंजाब तक पहुंच गया है। आज गुरूवार मलेरकोटला में अभिनेत्री सोन्या मनन ने मार्च निकाल कर कर्नाटक सरकार द्वारा जारी ड्रेस कोड को विरोध किया।

Sonia Manan Facebook

आपको बता दें मलेरकोटला पंजाब का एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और सोनिया मनन मलेरकोटला के अमरगढ़ क्षेत्र में महिलाओं को लेकर मार्च निकाला। सोनिया मनन का कहना है ” बच्चों के किसी ख़ास ड्रेस पर पाबंदी लगाना किसी ख़ास सम्प्रदाय को सीधा निशाना बनाने की तरह है। किसी शैक्षणिक संस्थान में हमें क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना है इसका निर्णय कोई और नहीं कर सकता। ये हर किसी के पसंद की बात है और मई इस मुद्दे को रखूंगी।”

सोनिया मनन ने उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री योगी को निशाना बनाते हुए अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली, उन्होंने लिखा “भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक मुख्यमंत्री योगी के वेश में रह सकता है। एक प्रधानमंत्री अपना “तिलक” दिखा सकता है। लेकिन जिन छात्रों को बचपन से ही हिजाब या बुर्का पहनने का संस्कार दिया जाता है, उन्हें स्कूल या कॉलेज में प्रवेश से वंचित कर दिया जाता है! इतना ही नहीं, भगवा शॉल पहनने वाले कुछ लोग महिलाओं को यह सोचकर परेशान कर सकते हैं कि यह एक बहादुरी है! आइए पुनर्विचार करें। क्या यह लोकतंत्र है? हम कहाँ जा रहे हैं ??

सभी धर्मों का सम्मान करें, मानवता पहला धर्म है
वाहेगुरु ?जय श्री राम ?अल्लाह हू अकबर ?”

जिस अभिनेत्री को ज़्यादा लोग नहीं जानते थे उनके विरोध और फेसबुक पर इस ब्यान के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है, उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर ढेरों कमेंट आने लगे हैं।

अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें

कहीं आप होटल या फ्लाइट के लिए ज़्यादा पैसा तो नहीं दे रहे, यहाँ देखें

Advertisement
पिछला लेखशिक्षा जगत की एक बड़ी खबर
अगला लेखमर कर भी ज़िंदा हो गया ये शख्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें