होम अन्य खबरें फाल्गुनी पाठक के गाने को रीक्रिएट करने पर लोगो ने साधा नेहा...

फाल्गुनी पाठक के गाने को रीक्रिएट करने पर लोगो ने साधा नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना

फाल्गुनी पाठक के ओरिजिनल गाने को रीक्रिएट कर ‘ओ सजना’ रीमिक्स रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। इस रीमिक्स को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज में गाया है। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही है।

एक तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स नेहा के गाने को खराब बताकर निशाना बना रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो नेहा के सपोर्ट में हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ की को-स्टार और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने फाल्गुनी पाठक पर निशाना साधते हुए सिंगर नेहा कक्कड़ का सपोर्ट किया था।

नेहा कक्कड़ के लिए धनश्री ने लिखा खास पोस्ट

इस खास बातचीत से पहले जब नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था, तो धनश्री सिंगर के सपोर्ट में सामने आईं और लिखा, ‘मेरी मां ने इस बारे में पूछा था। जब से मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, मेरी मां चाहती थीं कि मैं नेहा कक्कड़ के साथ काम करूं। आज मैं अपने दिल से यह कहती हूं कि नेहा न केवल एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक बहुत अच्छी इंसान भी हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। मैं बहुत खुश हूं कि ‘ओ सजना’ ट्रेंड कर रहा है।

नेहा कक्कड़ के समर्थन में उतरीं धनश्री वर्मा

नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी के बीच चल रहे सोशल मीडिया वॉर के बारे में बात करते हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी ने मीडिया से कहा, ‘हम सभी को यह गाना बहुत पसंद है। हम सब इस गाने को सुनते हुए बड़े हुए हैं। हर साल हम यह गाना सुनते हैं। जब हमें पता चला कि इस गाने को फिर से बनाया जा रहा है, तो हम दोनों बहुत उत्साहित थे, क्योंकि हम जानते थे कि यह गाना सभी को पसंद है और जब हम इसे रीक्रिएट करेंगे तो लोग इसे पसंद करेंगे।

जिस तरह से हमारे संगीतकार एक साथ आए हैं, उसने इस गाने को और भी बेहतर बना दिया है। उन्होंने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है।

READ MORE NEWS

Advertisement
पिछला लेखएमपी के भोपाल में फिर फटा विधायक पांचीलाल का कुर्ता, आदिवासी न्याय यात्रा रोकने पर हंगामा
अगला लेखदही में जीरा, काली मिर्च, संचल और सिंधालून का मिश्रण खाने से होती है कई बीमारियां दूर, खाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें