Sports Desk: खेल मंत्रालय द्वारा एसजीएफआई पर प्रतिबंध लगाने पर चुप्पी साध ली गई है। मई 2022 में फ्रांस में होने वाले विश्व स्कूल गेम्स जिम्नेसिआड (IRSF World School Games Gymnasiade) के लिए एसजीएफआई रंजीत गुट द्वारा चयन किया जा रहा है।
खेल मंत्रालय ने इस टीम के चयन या खिलाड़िओं के विश्व जिम्नेसिआड फ्रांस में मई में भाग लेने पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दी है। ऐसा लगता है की खेल मंत्रालय एसजीएफआई से जुड़े किसी भी विवाद पर किसी भी तरह की टिपण्णी से अभी बच रहा है, इससे ऐसा लग रहा है कि खेल मंत्रालय ने एसजीएफआई को लेकर अभी कोई मन नहीं बनाया है।
9 फरवरी 2022 को विजय संतान ने खेल मंत्रालय को शिकायत भरा एक पत्र लिखा जिसमे कहा गया कि रंजीत कुमार, अलोक खरे और एसजीएफआई के पूर्व महासचिव राजेश मिश्रा द्वारा मई 2022 में फ्रांस में होने वाली विश्व जिम्नेसिआड के लिए खिलाड़िओं का चयन किया जा रहा है और फ्रांस जाने के लिए पैसे भी लिए जा रहे हैं।
विजय संतान द्वारा खेल मंत्रालय को लिखे पत्र के अनुसार यह असंवैधानिक है। उन्होंने पत्र में लिखा कि खेल मंत्रालय द्वारा एसजीएफआई की मान्यता रद्द कर दी गई थी फिर भी एसजीएफआई और पूर्व महासचिव राजेश मिश्रा द्वारा असंवैधानिक गतिविधियां जारी हैं। विजय संतान ने इसपर मत्रालय का ध्यान आकर्षित करते हुए इसपर जांच कराए जाने की मांग की।
विजय संतान द्वारा लिखे शिकायत भरे पत्र के जवाब में खेल मंत्रालय ने केवल इंग्लिश में दो लाइन का जवाब भेजा कि वर्तमान समय पर स्कूली खेलो के लिए किसी भी खेल संगठन को (खेल मंत्रालय से) मान्यता प्राप्त नहीं हैं।
मत्रालय का जवाब
खेल मंत्रालय के इस दो टूक जवाब को समझा जाए तो खेल मंत्रालय ने ना तो रंजीत, अलोक और राकेश मिश्रा गुट के खिलाफ कोई टिपण्णी की और ना ही किसी तरह की रोक लगाई। इसका मतलब यह निकलता है कि वह टीम के विश्व स्कूल गेम्स जिम्नेसिआड में जाने पर किसी तरह की दखलंदाज़ी नहीं करना चाहते।
इस लिहाज से देखें तो उक्त टीम के चयन और टीम के विश्व स्कूल गेम्स जिम्नेसिआड में भाग लेने का रास्ता साफ़ हो गया है।
खेल मंत्रालय की अनुमति की आवश्यकता नहीं
एसजीऍफ़आई अध्यक्ष रणजीत कुमार ने इंडिया 24×7 न्यूज़ को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा 15 जुलाई 2014 और 24 दिसंबर 2017 में जारी नोटिफिकेशन की प्रति की जानकारी दी जिसमे साफ़ तौर पर लिखा है की ओलिंपिक कामनवेल्थ और एशियन गेम्स को छोड़ कर किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए भारत सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
ये हैं वो 20 खेल जिनकी वर्ल्ड स्कूल गेम्स की हो रही है तैयारी 1. तीरंदाजी 2. एथलेटिक्स 3. बैडमिंटन 4. बास्केटबॉल 5. बीच वॉलीबॉल 6. बॉक्सिंग 7. डांसस्पोर्ट – ब्रेकिंग 8. बाड़ लगाना 9. कलात्मक जिम्नास्टिक 10. लयबद्ध जिमनास्टिक 11. जूडो 12. ओरिएंटियरिंग 13. रग्बी सेवन्स 14. तैरना 15. टेबल टेनिस 16. तायक्वोंडो 17. कुश्ती 18. पैरा एथलेटिक्स 19. पैरा जूडो 20. पैरा स्विमिंग
फेडरेशन के पूर्व पदाधिकारी नहीं बन सकते सीईओ
भारत सरकार के स्पोर्ट्स कोड के तहत यदि आप किसी खेल फेडरेशन के पदाधिकारी रहे हैं और भारत सरकार के स्पोर्ट्स कोड के तहत अब आप पुनः पदाधिकारी नहीं बन सकते तो आप के पास सीईओ बनकर फेडरेशन चलाने का रास्ता खुला था और अधिकतर लोग ऐसा ही करते थे।
लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। 28 फ़रवरी 2022 को खेल मंत्रालय द्वारा एक जारी पत्र के अनुसार ऐसा करना खेल मंत्रालय के स्पोर्ट्स कोड का उलंघन होगा। क्योंकी स्पोर्ट्स कोड में ऐसी कोई शर्त या दिशा निर्देश नहीं है इसलिए खेल मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर इस पर रोक लगाई है।
सीईओ का पद भी फेडरेशन के प्रबंधन से जुड़ा है और महासचिव तथा अध्यक्ष पद भी प्रबंधन से जुड़े हैं। महासचिव तथा अध्यक्ष पद पर कार्यकाल और अधिकतम आयु की सीमा है जबकि सीईओ पद के बारे में ऐसा कुछ स्पोर्ट्स कोड में नहीं है, जिसकी वजह से पूर्व पदाधिकारी सीईओ बनकर फेडरेशन के प्रबंधन पर फिर से कब्ज़ा कर लेते थे।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामीबरसात की रात, शहीद, हक़ीक़त, मुगल-ए-आज़म से जुड़ी दुर्लभ कलाकृतियों को नीलामी के लिए deRivaz & Ives ने की पहल स्वतंत्रता दिवस का जश्न बस शुरू होने को है… Read more: ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्टकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। शाह की अध्यक्षता में सम्मेलन के दौरान सभी… Read more: शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदननई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएस एस) ने कॉलेज की वर्तमान संचालन समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर अभिनंदन कार्यक्रम का… Read more: आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल4th Aryans Cup – दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 12 से 14 नवंबर 2022 को कराया गया 4th आर्यन्स कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन। हिंदुस्तान के टायक्वोंडो के अंतर्राष्ट्रीय… Read more: 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबादिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज IUKL वर्ल्ड केटलबेल चैंपियनशिप (World Kettlebell Championship) का शुभारम्भ NDMC के Vice Chairman सतीश उपाध्याय ने किया। भारत में पहली बार केटलबेल विश्व… Read more: सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा