होम खेल SGFI National School Games 2022-23 से स्वात खिलाड़ी हैं उत्साहित

SGFI National School Games 2022-23 से स्वात खिलाड़ी हैं उत्साहित

Savate included in SGFI National School Games 2022-23

तेजी से दौड़ती भागती हुई जिंदगी और पिछले दो सालों में कॉविड 19 जैसी वैश्विक महामारी ने हमे अपनी सेहत के प्रति चेताया है ओर आज के हालात में यदि हम खुद को और अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप मे स्वस्थ एवं मजबूत बनाना चाहते है तो जरूरत है दिन में कम से कम 1से 2 घंटा अपने शरीर को दिया जाए।

इसी कड़ी में यदि शारीरिक अभ्यास खेलों के माध्यम से हो जाए स्वस्थ लाभ के साथ जीवन में मस्ती भी भरपूर जुड़ सकती है और खेल अगर स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) जैसा हो तो फिर सोने पे सुहागा। जिससे आप न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होते है बल्कि आत्मरक्षा के गुर भी साथ साथ सीखते है।

SGFI National School Games 2022-23 की खबर – खिलाड़ी स्वात खुश

Savate Player in action

क्योंकि स्वात के लिए SGFI National School Games 2022-23 पहला टूर्नामेंट होगा जिसमे देशभर के बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे स्वात खेल से जुड़े खिलाड़ी व उनके अभिभावकों के लिए एक बेहद खुशी का मौका है। कोविड के बाद एक बार फिर से स्कूल स्तर के खेलों के आयोजन की रूप रेखा तैयार हो चुकी है जिसमे इस बार स्वात खेल को भी पहली बार शामिल किया गया है। स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) यह खेल अपनी खूबसूरती और उम्दा तकनीकियों से युवा खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है जिसका परिणाम है यह खेल अब 66वें SGFI National School Games 2022-23 2022-23 में शामिल हुआ है।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया सही मायने में एक ऐसा संघ है जो देश के लिए ग्रास रूट पर काम कर खिलाड़ियों को तैयार कर सकता है जिसे देखते हुए जरूरत है की भारत सरकार ऐसी संस्थाओं को सहयोग एंव व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर, सुधार करे । जल्द से जल्द भारत सरकार को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को मान्यता प्रदान कर देनी चाहिए ताकि खेलों के आयोजन में कोई कमी ना रहे और खेल से जुड़े लोगो को किसी बात एवं मान्यता का भ्रम ना हो ।

मोदी सरकार राजनीति से ऊपर उठ कर ऐसे खेल संघो को बढ़ावा दे, जो बेहद छोटी उम्र में खिलाड़ियों को तैयार कर रही है। नई शिक्षा नीति अनुरुप खेलों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चह्हिये और खेलो की उपयोगिता सिर्फ बातों तक सीमित ना हो । ओलंपिक या अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए रातों रात खिलाड़ी तैयार नहीं हो सकते उसके लिए वर्षो की मेहनत और सोच के साथ काम करना होगा जो सरकार के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है ।

यदि हम सचमुच देश के खिलाड़ियों को विदेशी सरजमीं पर बड़ी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतते देखना चाहते है तो उनका हौसला छोटी उम्र से ही बढ़ाना होगा।

अस्वीकरण: इस लेख (SGFI National School Games 2022-23) में लिखे गए विचार पूर्णतः लेखक के हैं, आवश्यक नहीं है कि इंडिया 24×7 न्यूज़ उनके सभी वचारों से सहमत हो। इसके लेखक नितिन तोमर स्वात एसोसिएशन इंडिया के संयुक्त सचिव हैं, अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप उनसे उनके मोबाइल नंबर 9996666998 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य खेल खबर:3 साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं SGFI नेशनल गेम्स – खिलाड़ी में उत्साह

READ MORE SPORTS NEWS

Advertisement
पिछला लेखपीएम ने सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सवारी की जो उड़ान जैसा अनुभव प्रदान करती है
अगला लेखअखिलेश ने बताया बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का उपाय

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें