3 वर्ष बाद हो रहे हैं SGFI नेशनल गेम्स – खिलाड़ी में उत्साह की लहर देखि जा सकती है, खिलाड़ी ही नहीं बल्कि खेल प्रशिक्षक भी अति उत्साहित हैं। School Games Federation of India (SGFI) द्वारा नेशनल गेम्स कराए जाने की त्यारी की जा रही है, हालांकि SGFI ने किसी तरह की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह बात तेज़ी से फ़ैल गई। इस खबर के सार्वजनिक होने से देशभर के खिलाड़िओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई जो कि लाज़मी है। खिलाड़ी और खेल प्रशिक्षक एक लम्बे समय से इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
SGFI द्वारा नेशनल गेम्स कराए जाने की खबर सही है हालांकि SGFI ने ऐसी कोई घोषणा सार्वजनिक नहीं की है। दरअसल जैसा कि COVID से पहले होता आया है कि सभी राज्यों SGFI की वार्षिक सभा में मांग करते हैं कि वह फलां फलां खेल अपने राज्य में करवाना चाहते हैं, उसी वार्षिक मीटिंग दे दौरान खेलों का वितरण कर दिया जाता था।

हो रहे हैं SGFI नेशनल गेम्स
क्योंकि COVID और विवादों के चलते पिछले तीन वर्षों से वार्षिक मीटिंग नहीं हो रही हैं और खिलाड़िओं का दबाव बढ़ता जा रहा है इसलिए SGFI ने पत्र लिखकर राज्यों से कहा है कि वह जो भी खेल एसजीऍफ़आई खेल अपने राज्य में करवाना चाहते हैं वह अपनी सूची बनाकर SGFI कार्यलाय को भेजें ताकि SGFI नेशनल Games 2022-23 कैलेंडर जारी किया जा सके।
खेल मंत्रालय ने 12 अगस्त को एक पत्र जारी कर सभी राज्यों को सुझाव देते हुए कहा था कि वह नई शिक्षा नीति के क्षेत्रीय और भारतीय पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दें जिसके चलते SGFI ने सलंग्न सूची में कुल 81 खेल जोड़े गए हैं जिसमे क्षेत्रीय और भारतीय पारम्परिक खेलों को भी शामिल किया गया है।
देखने वाली बात यह होगी कि कितने राज्य इसके लिए तैयार होते हैं, कितने राज्य मेजबानी के लिए तैयार होते हैं और कितनी टीम इन खेलों में भाग ले पाएंगी। हालांकि खिलाड़िओं को लेकर कोई संशय नहीं है लेकिन राज्य सरकारें कितना बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी यह देखने वाली बात होगी।
इसमें कोई दो राय नहीं है राज्य सरकारों पर भी खिलाड़िओं का भारी दबाव रहेगा। हमारे सूत्रों के अनुसार कुछ राज्यों ने अपनी सहमति SGFI कार्यालय को भेज दी है, लेकिन 81 खेलों में से कितने खेल हो पाएंगे यह आने वाला समय ही बताएगा।
READ MORE NEWS ON SPORTS
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं