शनिवार को संजय राउत और देवेंदर फडणवीस की मुलाक़ात हुई
इंडिया 24×7 न्यूज़: जी हाँ राजनीतिक गलियारों में ऐसे क्या लगाए जा रहे हैं की शायद शिव सेना और भाजपा का फिर से मिलन हो सकता है। शनिवार को संजय राउत और देवेंदर फडणवीस की 26 सितंबर को मुंबई के एक होटल में मुलाक़ात हुई। मीटिंग लगभग 2 घंटे चली। इस बारे जब संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “सामना” के लिए इंटरव्यू के सिलसिले में उनसे मिले थे और महाराष्ट्र मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे को इस बात की जानकारी है।
दोनों की इस मीटिंग के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो चुका है। हालांकि कहा जा रहा है की यह कोई राजनीतिक मीटिंग नहीं थी लेकिन राजनीति में चाय के बहाने बहुत सी राजनीति हो जाती है इसलिए कोई भी इस मीटिंग को हल्के में नहीं लेना चाहता। सम्भवता कांग्रेस एनसीपी के लिए भी यह खतरे की घंटो हो सकती है।
बताया जा रहा है कि यह इंटरव्यू बिहार चुनावों के बाद नवंबर में होगा और फड़नवीस ने मांग की है कि इस इंटरव्यू को बिना एडिट किये ही दिखाया जाये।