
सलमान खान के विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है। सलमान खान ने मैसेज दिया है उन सबके लिए जो डॉक्टरों को पथर मार रहे हैं। जो समस्या को समझने में नाकाम हैं या जानबूझ कर लॉक डाउन तोड़ रहे हैं या हस्पताल से भाग रहे हैं। इस विडिओ में सलमान खान बहुत गंभीर दिखाई दे रहें हैं। ये मैसेज मुस्लिम धर्म सहित सभी धर्मो के मानने वालों के लिए है।
भारत में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 10477 हो चुकी है जिसमे 1488 लोग ठीक हो चुके हैं और 414 की मौत हो चुकी है।
Advertisement