होम ट्रेंडिंग सरकारी अधिकारी मौके से भागी, विडियो हुई वायरल

सरकारी अधिकारी मौके से भागी, विडियो हुई वायरल

इंडिया 24×7 न्यूज़ के लिए अशिशा सिंह और बंटी गुप्ता की रिपोर्ट:

यूं तो कुछ रिश्वतखोर अफसरों के बारे में सबने सुना है, लेकिन ग़लत आरोप लगा कर और अनैतिक बातों का हवाला देकर आम जनता से पैसे लूटना भी कुछ अफसरों ने पेशा बन रखा है, मध्यप्रदेश में इसी बात की पुष्टी करती हुईं R.T.O मोनिका ने यूपी से आ रहे वाहन चालक से रिश्वत लेना चाहा। चालक के पास गाड़ी के पूरे काग़ज़ात होते हुए भी कमर्शियल और पर्सनल उपयोग का हवाला देते हुए 4 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी। अफसर साहिबा अपनी सरकारी गाड़ी में ही बैठे-बैठे वाहन चालक से तर्क-वितर्क करती रहीं, इसी दौरान युवक ने आरटीओ साहिबा का वीडियो बनाना शुरू किया, तो R.T.O मोनिका ने बात बदलते हुए चालक से गाड़ी का लाइसेंस और जरूरी कागज़ात मांगने लगी। चालक ने जब वीडियो पर ₹4000 रुपए रिश्वत की बात कही, तो आरटीओ साहिबा और साथी पुलिसकर्मियों ने बात पलट दी।

रिश्वतखोरी का चेहरा सामने ना आ जाए इस वजह से R.T.O साहिबा (गाड़ी नंबर :- MP 15 T 8099 ) भाग खड़ी हुई।
इस तरह से अफसरों का आम जनता से गलत आरोप लगाकर मनमाने ढंग से पैसे लूटना शासन और प्रशासन दोनों पर सवाल खड़ा करता है। सोशल मीडिया या वीडियो के वायरल होने का डर ना हो तो क्या प्रशासन या आला अफसर आम जनता से रिश्वत और बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी मनमानी करते रहेंगे ?

Advertisement
पिछला लेखPM मोदी के ब्यान पर ओवैसी का तंज़
अगला लेखमहिला ने भाजपा कार्यालय के सामने खुद को आग लगाई

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें