होम देश पीएम मोदी सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक

पीएम मोदी सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक

PM Modi

News by एजेंसी NR: आंध्र प्रदेश स्तिथ विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भीमराव के लिए उड़ान भरते हुए पीएम मोदी सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक। कुछ लोगो ने हवाई वाले रास्ते में काले गुब्बारे उड़ाए ।इससे पीएम की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह SPG की चूक मानी जा रही है।

हालाकि आंध्र प्रदेश की पुलिस ने पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही को कबूलने से मना कर दिया है।वही इससे पहले इस तरह का वाक्य पीएम मोदी के साथ कुछ समय पहले पंजाब विधानसभा के दौरान बठिंडा में भी उनकी सुरक्षा में चूक हो गई थी।

आईए जानते है पीएम की सुरक्षा के लिए कोन से इंतजामकिए जाते है।पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) को सौंपी जाती है, हालाकि जब पीएम दूसरे राज्यों के दौरे पर हो तो राज्य की पुलिस का जिम्मा होता है, हालाकि एसपीजी तभी साथ में होता है जब पीएम किसी राज्य के दौरे के लिए जाते है तो उससे से पहले उस राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस अधीक्षक, जिला सचिव, सब को उनके आने की सूचना दी जाती है।

ऐसे में जब पीएम उस राज्य में आते है तो उनके काफिले के साथ राज्य की पुलिस, एसपीजी कमांडर, और पुलिस अधीक्षक साथ होते है। और तो और इमरजेंसी में पीएम के लिए वैकल्पिक रास्ते भी प्रसास्थ करते है। प्रधानमंत्री का काफिला चार स्तर का होता है। पहले स्तर पर एसपीजी के 24 कमांडो को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाता है। उन सभी कमांडो के पास एफएनएफ 2000 ऑसाल्ट रिफाइल होती है। इनके पास सेमी ऑटोमेटिक राइफल होती है। प्रधानमंत्री की गाड़ी बुलेटप्रूफ होती इसके साथ 9 हाईप्रोफाइल गाड़ी और आर्म्ड फोर्सेज के साथ 100 से ज्यादा जवान होते है।

Also Read Sports For All News

Advertisement
पिछला लेखज़ी न्यूज़ के रोहित रंजन हिरासत में – राहुल गांधी का मिसलीडिंग वीडियो प्रसारित करने के आरोप में लिया हिरासत में
अगला लेखदिल्ली सरकार धूल नियंत्रण मानदंडों के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी: मंत्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें