लखनऊ यूपी।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यानी यूपीपीआरपीबी ने खेल कोटे से कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें बाईस खेलों में 335 पुरुष अभ्यर्थियों और अठारह खेलों में 199 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा। खेल कोटे से कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम उन्नीस साल और ज्यादा से ज्यादा बाईस साल होनी चाहिए। साथ ही 12वीं या समकक्ष शैक्षिक योग्यता भी जरूरी है। कुशल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ स्पेशल कंडीशंस में डीजीपी न्यूनतम आयु सीमा में दो साल और अधिकतम आयु सीमा में पांच साल तक की छूट दे सकते हैं।अभ्यर्थियों को नेशनल खेल, नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर), अखिल भारतीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर), अखिल भारतीय अंतर विवि टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल (अंडर 19), राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर 19) और अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में सहभागिता का प्रमाणपत्र देना होगा।