गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली से भी बड़े नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है। आज से यानि 28 सितंबर से राजकोट से कांग्रेस की ‘चलो कांग्रेस के साथ मा के द्वार’ यात्रा शुरू हो गई है।
यात्रा आज राजकोट रेसकोर्स से शुरू हुई है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल, कार्यकारी अध्यक्ष ललित कागथरा, ऋत्विज मकवाना समेत विधायक मौजूद थे। यह यात्रा राजकोट से निकलकर गोंडल, वीरपुर, खोडलधाम, गांठीला और वहां से सिदसर जाएगी। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। साथ ही जगदीश ठाकोर ने यह भी कहा कि कांग्रेस 125 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
बता दें कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। जानकारी के मुताबिक चुनाव से पहले यह यात्रा सौराष्ट्र की 24 सीटों के विस्तारों में जाएगी। कांग्रेस इस यात्रा की शुरुआत के साथ सौराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू करेगी। सौराष्ट्र कांग्रेस के विधायक और संगठन के अन्य नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा का आयोजन ललित कगथारा, अंबरीश डेर और ऋत्विज मकवाना के नेतृत्व में किया गया है।
यात्रा की शुरुआत राजकोट के रेस कोर्स मैदान में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर और फिर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर की गई। यह यात्रा खोडलधाम तक जाएगी। कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि खोडलधाम में यात्रा का स्वागत नरेश पटेल करेंगे. जूनागढ़, जेतपुर, धोराजी से कांग्रेस कार्यकर्ता भी खोडलधाम पहुंचेंगे।
जानकारी के मुताबिक इसके बाद यात्रा जेतपुर और फिर जूनागढ़ होते हुए गांठीला स्थित उमिया माताजी के मंदिर पहुंचेगी। यहां भी मंदिर के ट्रस्टी और अग्रणी नेता इस यात्रा का स्वागत करेंगे। जिसके बाद यात्रा मानावदर, उपलेटा से होकर सिद्दसर में उमिया माताजी के मंदिर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।