होम विदेश यूरोपीय संघ के नेता ने “बर्बर हमले” के जवाब में रूस के...

यूरोपीय संघ के नेता ने “बर्बर हमले” के जवाब में रूस के खिलाफ “अब तक के सबसे कठोर प्रतिबंध” का वादा किया

नेटो देशों और अमेरिका का कड़ा रुख

यूरोपीय संघ ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई, यूक्रेन के खिलाफ मास्को द्वारा “बर्बर हमले” के बाद यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने “रूस के आर्थिक आधार को आधुनिकीकरण करने की इसकी क्षमता को कमजोर करने का वादा किया।

अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें

वॉन डेर लेयेन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “हम यूरोपीय संघ में रूसी संपत्तियों को फ्रीज कर देंगे और रूसी बैंकों को यूरोपीय वित्तीय बाजारों में पहुंचने नहीं दिए जायेगा ।”
“हम इस बर्बर हमले और इसे सही ठहराने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सनकी तर्कों की निंदा करते हैं।”

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह आज रूस के खिलाफ “बड़े पैमाने पर और रणनीतिक प्रतिबंध लागू करेंगी।

उन्होंने कहा कि “हम राष्ट्रपति [व्लादिमीर] पुतिन को कानून को ज़ोर ज़बरदस्ती और क्रूरता के दम पर बदलने नहीं देंगे और यूक्रेन जीतेगा .


नेटो देशों और अमेरिका का कड़ा रुख

नेटो देश रूस द्वारा हमले पर नज़र गड़ाए हुए हैं। नेटो ने अभी इस हमले में अपने सैनिक भेजने की किसी पर तरह से दूर बनायी हुई है लेकिन नेता ने फैसला किया है की वे रूस पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाएंगे। नेटो द्वारा यह प्रतिबंध इतने कड़े हो सकते हैं के पहले कभी किसी देश पर ऐसे प्रतिबंध नहीं लगाए गए। नेटो इन प्रतिबंधों द्वारा रूस को अलग थलग कर एक कड़ा सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है।

दूसरी तरफ अमेरिका भी ऐसी ही तैयारी कर रहा है। हालांकि अमेरिका ने रूस को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब वह भी रूस पर कड़े प्रतिबन्ध लगाकर रूस को कमज़ोर करने की तैयारी में है।

Advertisement
पिछला लेखयूक्रेन से भारतीओं को लेने गया एयर इंडिया बीच रास्ते वापिस लौटा
अगला लेखचुनाव बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी में सरकार : राजीव शुक्ला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें