मोटोरोला ने आज भारतीय बाजार में अपना एक और नया स्मार्टफोन मोटो जी 72 को लॉन्च कर दिया है यह फोन आज 3 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे लांच किया गया है इस फोन के अंदर आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे यह फोन 12 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तो चलिए हम इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं कि इसमें आपको क्या क्या दिया गया है ।
Display :- यदि हम इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 6.55 inch Full HD+ pOLED 120Hz 10Bit स्क्रीन दी गई है ।
Camera :- इसमें आपको पीछे की तरफ 108MP +8MP +2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Processor :- इसमें आपको Mediatek Helio G99 (octa core 2.2 GHz ) का प्रोसेसर दिया गया है ।
Battery :- इसमें आपको 5000 mah की बैटरी मिलेगी जो कि 33W टर्बो पावर चार्जर के साथ में आएगा ।
Other Specifications :- गिरीश के नेटवर्क की बात करें तो इसमें आपको 5G का सपोर्ट नहीं दिया गया है इसमें सिर्फ आपको 4G 3G 2G का ही सपोर्ट मिलेगा । इसमें आपको स्टॉक एंड्राइड 12 वर्जन देखने को मिलेगा साथ ही इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा। अभी यह आपको दो कलर Meteorite Grey और Polar Blue में मिलेगा ।
Price :- यदि इसकी कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹18999 रखी गई है लेकिन अभी पहली सेल के अंदर आप इसको कुछ ऑफर्स के साथ में ₹15999 में खरीद सकते हैं जिसमें कि आपको कई सारे ऑफर मिल रहे हैं ।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं