होम बड़ी खबरें मोदी सरकार द्वारा 35 पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित

मोदी सरकार द्वारा 35 पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित

मोदी सरकार द्वारा 35 पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित

मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित -भारत सरकार ने 35 यूट्यूब समाचार चैनल और 2 वेबसाइट को ब्ल़ॉक कर दिया है। यह वेबसाइट और यूट्यूब के माध्यम से भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने का काम कर रहे थे। मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए यूट्यूब खातों के कुल सदस्य संख्या 1 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा थी और उनके वीडिओज़ को 130 करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सरकार ने इंटरनेट पर भारत विरोधी दुष्प्रचार करने में शामिल दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक किया गया है।

भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 16 के अंतर्गत इन्हे बंद करने का आदेश जारी किया था। भारत की खुफिया एजेंसियां इन सोशल मीडिया खातों और वेबसाइटों की लगातार निगरानी कर रही थीं और उन पर तत्काल कार्रवाई के लिए मंत्रालय को सूचना दी थी।

काम करने का तरीका

सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए 35 खाते पाकिस्तान से चलाये जा रहे थे और इनकी चार समन्वित दुष्प्रचार नेटवर्क के रूप में पहचान की गई थी। इनमें 14 यूट्यूब चैनल चलाने वाला अपनी दुनिया नेटवर्क और 13 यूट्यूब चैनल चलाने वाला ताल्हा फिल्म्स नेटवर्क शामिल हैं। चार चैनलों का एक सेट और दो अन्य चैनलों का सेट भी एक दूसरे के मिलकर काम कर रहे थे।

इन सभी नेटवर्क का एक मात्र लक्ष्य भारतीय दर्शकों के बीच फर्जी खबरों का प्रसार था। एक नेटवर्क के हिस्से के रूप में काम करने वाले चैनल समान हैशटैग और एक जैसी शैली का इस्तेमाल करते थे। साथ ही ये समान लोगों द्वारा संचालित थे और एक दूसरे को प्रोत्साहन देते थे। यहां तक की कुछ यूट्यूब चैनलों का संचालन पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनलों के एंकरों द्वारा किया जा रहा था।

मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया खातों को पाकिस्तान द्वारा भारत से जुड़ी संवेदनशील विषयों से जुड़ी भारत विरोधी फर्जी खबरों को फैलाने में किया जा रहा था। इन चैनलों से भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर एवं भारत के दूसरे देशों के साथ विदेश संबंध जैसे विषयों पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही थी। यहां तक कि पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर हादसे में निधन के संबंध में यूट्यूब चैनलों के माध्यम से बड़े पैमाने पर फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी।

ऐसा नहीं है के यह पहली बार हुआ है, इससे पहले भी 2021 में कुछ वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों को भारत में प्रतिबंधित किया गया था।

प्रतिबंधित किए गए चैनलों की सूची इस प्रकार है

Khabar with Facts

Khabar Taiz

Global Truth

New Global Facts

Information Hub

Flash Now

Faisal Tarar Speaks

Apni Dunia TV

Haqeekat Ki Dunia

Shehzad Abbas

Mera Pakistan With Shahab

Khabar With Ahmad

HR TV

Sabee Kazmi

Such TV Network

Saqib Speaks

Salman Haider Official

Sajid Gondal Speaks

Maleeha Hashmey

Umar Daraz Gondal

Khoji TV 2.0

Cover Point

Junaid Flix

National Studio

Informative World

Dunya Official

Studio 360

Haqeeqat TV News

Haqeeqat TV 786

Bol Media TV

Urdu Studio

Zakki Abbas

White News

D Now

Advertisement
पिछला लेखपंजाब में भाजपा का बड़ा दाव – क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह मानेंगे?
अगला लेखखेल संगठनों को लेकर उच्च न्यायालय का सख्त आदेश

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें