जहां कुछ लोग एक वर्ग विशेष पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा रहें हैं वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में सत्तारूढ़ दल के एक एम्एलए मासाले जयराम ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। फोटो में मासाले जयराम केक खाते हुए देखे जा सकते हैं। एम्एलए मासाले जयराम और उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की सरकार की कोशिशों की धज्जियां उड़ाते हुए लगभग 100 से ज़्यादा लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन में बच्चे भी शामिल देखे गए। केक काटने के बाद खाना बांटा गया जिसमे क्षेत्रीए लोगो की भीड़ खाना लेते देखि गयी। खाने बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमो का पालन भी नहीं किया गया। इससे भी मज़ेदार बात ये रही कि केक काटे जाने के बाद एम्एलए मासाले जयराम ने भाषण देते हुए कोरोना वायरस से लड़ने की महत्वता के बारे में समझाया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन एम्एलए मासाले जयराम का नाम उसमे नहीं है, पुलिस ने तीन आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्रीय पुलिस से सम्पर्क नहीं हो पाया है।
जो लोग अभी तक मुस्लिम समाज पर आक्रामक रुख अपनाये हुए थे उन लोगों को अच्छे से समझ लेना चाहिए की बेवकूफ लोग हर समाज में मिलेंगे।
कर्नाटक में कुल मामले
कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 216 मामले पाए गए हैं जिनमे से 37 लोग ठीक हो चुके हैं और 6 लोगों की मौन हो चुकी है।