होम बड़ी खबरें मौलाना साद ने की प्लाज़्मा देने अपील की

मौलाना साद ने की प्लाज़्मा देने अपील की

तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने एक पत्र जारी कर सभी मुसलमानो और तब्लीगी जमात के सदस्यों से अपील कर प्लाज़्मा देने की अपील की है। इस से पहले भी मौलाना साद की तरफ से ऑडियो मैसेज जारी किया गया था।

उर्दू और अंग्रेजी जारी दो अलग अलग पत्रों में उन्होंने सभी मुस्लिमों से और तब्लीगी समाज के सदस्यों से कहा की वे सरकार और डॉक्टरों से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस को भी मेरा ये पत्र मिले वो सरकार से सहयोग करें और जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो लोग अपना ब्लड प्लाज़्मा देकर कर लोगों की जान बचाने की कोशिश करें, यह हमारा धर्म है।

अपने पत्र में मौलाना साद ने कहा जमात के अधिकतर लोगों में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया और जिन्हे संक्रमण था वो अब् ठीक हो चुके हैं, मै और कुछ अन्य सदस्यों ने खुद को क्वारंटीन किया हुआ है।

असल में मौलाना साद अब अपनी छवि बदलने की कोश्शि रहे हैं। उन्हें अच्छे से मालूम है कि दिल्ली पुलिस और एनफोर्समेंट डायरेक्टर उन्हें जल्द ही ढूंढ निकालेगी और वे इससे बच नहीं सकते।

ज्ञात रहे की निज़ामुद्दीन मर्कज़ मामले में निज़ामुद्दीन पुलिस ने उनके खिलाफ 31 मार्च को 8 विभिन धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की थी जिसमे धारा 308 भी शामिल है जिसके अंतर्गत 10 साल की सज़ा हो सकता है।

पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग और ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को भी मौलाना साद की तलाश है। कुल मिलाकर मौलाना बहुत बड़ी मुसीबत में फस चुके है और उनके बचने सम्भावना बहुत कम दिखाई देती हैं।

मौलाना साद का अंग्रेजी पत्र
मौलाना साद का उर्दू पत्र पृष्ठ
मौलाना साद का उर्दू पत्र पृष्ठ 2
Advertisement
पिछला लेखफेसबुक की हाई प्रोफाइल निशा जिंदल गिरफ्तार
अगला लेखफेसबुक ने रिलायंस जिओ की खरीदी हिस्सेदारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें