होम देश दिल्ली मैंने सीबीआई के सवालों के जवाब दिए अब भाजपा की बारी –...

मैंने सीबीआई के सवालों के जवाब दिए अब भाजपा की बारी – मनीष सीसोदिआ

Manish Sisodia addressing press conference

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिआ का भाजपा पर पलटवार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भाजपा पर पलटवार के लिए विधानसभा सत्र को चुना। सिसोदिया ने सदन में सिलसिलेवार ढंग से भाजपा के सभी आरोपों का जवाब दिया। साथ ही भाजपा से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने, जीएसटी, उद्योगपतियों की कर्ज माफी व ऑपरेशन लोटस पर तीखे सवाल किए।
सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने भाजपा के सभी सवालों का जवाब दे दिया है। अब पीएम मोदी और जेपी नड्डा की बारी है। उन्हें तीन घोटालों पर सवालों का जवाब देना होगा। पहला यह कि दूध-दही पर जीएसटी लगाकर प्रधानमंत्री के दोस्तों का कर्ज क्यों माफ किया गया? इसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं हुई? दूसरा यह कि विधायकों को खरीदने के लिए 6,300 करोड़ रुपये कहां से आए और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने नोटबंदी के समय 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया, इसकी सीबीआई जांच कब होगी?

सदन में सिसोदिया इतने आक्रामक दिखे कि उन्होंने बीजेपी का ‘बच्चा चोर पार्टी’ तक करार दे दिया। सिसोदिया ने सवाल किया कि पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर, महंगाई से कमर तोड़कर, उन पैसों का इस्तेमाल विधायक खरीदने के लिए क्यों किया जा रहा है? विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने उनको क्लीन चिट दे दी है।

READ ENGLISH NEWS HERE


Advertisement
पिछला लेखसीबीआई कर रही है मनीष सिसोदिया के लाकर की जांच, पत्नी संग बैंक पहुंचे सिसोदिया
अगला लेखझारखण्ड में विधायकों की खरीद फरोख्त के डर से विधायकों को रांची भेजा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें