India 24×7 News: आप सांसद संजय सिंह को थप्पड़ का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, इस वीडियो में एक महिला हाथापाई करते हुए देखि जा सकती हैं। पूछे जाने पर महिला आरोप लगा रही हैं कि उनसे दिल्ली निगम परिषद के चुनाव के लिए टिकट देने के एवज़ में पैसे मांगे गए हैं। इस वीडियो में महिला ने यह भी बताया कि पंजाब में भी संजय सिंह ने टिकट बेचीं हैं।
वीडियो में सिमरन बेदी नाम की तथाकथित महिला ने आम आदमी पार्टी संयोजक व् दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी शिकायत को अनसुना कर दिया।
यह वीडियो व्हाट्सप्प पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वीडियो एबीपी न्यूज़ की है। वीडियो के साथ जो मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा था वो इस प्रकार है
“दिल्ली की ताजा ख़बर
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया महिला ने आरोप लगाया कि दिल्ली MCD चुनाव के टिकट के लिये उनसे पैसे मांगें गये, जबकि केजरीवाल कहता है कि वो ईमानदार है।
ये ख़बर ABP न्यूज़ चैनल पर उपलब्ध है।“
अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें
कहीं आप होटल या फ्लाइट के लिए ज़्यादा पैसा तो नहीं दे रहे, यहाँ देखें
इस वीडियो और मैसेज के साथ व्हाट्सएप्प द्वारा टैग था “Forwarded many times” यानी के इस मैसेज को बहुत बार प्रसारित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप्प जब भी किसी मैसेज या फोटो या वीडियो को बार बार फॉरवर्ड किया जाता है तो व्हाट्सएप्प उसके साथ एक तीर का निशान लगा देता है और साथ में लिखा होता है Forwarded many times. इस वीडियो और मैसेज के साथ भी ऐसा ही हुआ।
क्या है इस मैसेज की सचाई
जब हमने वीडियो की जांच की तो पाया कि ये ABP न्यूज़ का ही वीडियो है हालांकि इसमें कोई तारीख नहीं है। खोजबीन करने पर जानकारी मिली के यह ABP ने यह वीडियो 2 अप्रैल 2017 को प्रसारित किया था और यह आज भी ABP के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है।
संयोग की बात है कि इस समय पंजाब में चुनाव चल रहे हैं और 2 महीने बाद ही दिल्ली निगम परिषद के भी चुनाव होने वाले हैं। इस बात का फायदा उठाते हुए किसी ने आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की यह शरारत की।
चूंकि ABP न्यूज़ का वीडियो है और ढूंढे जाने पर गूगल पर भी उपलब्ध है इसलिए लोग इस बात को सच मानकर दूसरों को भेज रहे हैं। भ्र्ष्टाचार मामले में आम आदमी पार्टी की छवि दूसरे दलों से बेहतर है इसलिए लोगों को वीडियो देखकर आश्चर्य हो रहा है और वो दूसरों को भी भेज रहे हैं।
इस वीडियो द्वारा किसी व्यक्ति ने नाजायज किया है या चुनावों को देखते हुए किसी मीडिया सेल् ने यह जानबूझ कर फैलाई है इसकी पुष्टि करना मुश्किल है।