होम खेल गंभीर बीमारी से जूझ रहा था 11 साल का बच्चा, के-एल राहुल...

गंभीर बीमारी से जूझ रहा था 11 साल का बच्चा, के-एल राहुल ने सर्जरी के लिए दिए 31 लाख रुपये

गंभीर बीमारी से जूझ रहा था 11 साल का बच्चा, के-एल राहुल ने सर्जरी के लिए दिए 31 लाख रुपये
गंभीर बीमारी से जूझ रहा था 11 साल का बच्चा, के-एल राहुल ने सर्जरी के लिए दिए 31 लाख रुपये

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंसानियत को जीतने वाला काम किया है. राहुल ने एक दुर्लभ रक्त बीमारी से जूझ रहे वरद नलवाडे नाम के बच्चे की मदद की है, जिसे तत्काल बोन मैरो प्रत्यारोपण (BMT) की जरूरत थी.

राहुल ने 11 साल के वरद की सर्जरी के लिए आवश्यक 35 लाख की ज़रूरत थी जिसमे से 31 लाख रुपए का दान दिया. दिसंबर में वरद के माता-पिता सचिन नलवाडे एवं स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज हेतु गिवइंडिया एनजीओ के जरिए 35 लाख जुटाने के लिए अभियान शुरू किया थ।

वरद पिछले साल सितंबर से पांचवीं कक्षा का स्कूली छात्र मुंबई के जसलोक अस्पताल में हेमेटोलॉजिस्ट की देखरेख में था क्योंकि उसे अप्लास्टिक एनीमिया नाम के एक दुर्लभ बीमारी का पता चला था.

वरद के रक्त में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत कम था, जिससे उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली संक्रमण को झेलने के लिए असमर्थ हो गई थी. एक सामान्य बुखार को भी ठीक होने में महीनों लग जाते थे. वरद की हालत का एकमात्र स्थायी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट था. जो की के-एल राहुल की मदद द्वारा सम्पूर्ण किया गया।

Advertisement
पिछला लेखभारतीय छात्रों का कनाडा के कॉलेजों को दिया फीस का करोड़ों रुपया डूबा – छात्र सड़कों पर
अगला लेखहिजाब एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है, एचसी में कर्नाटक सरकार को दोहराता है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें