होम खेल कैटलबेल अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन टूर्नामेंट

कैटलबेल अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन टूर्नामेंट

girls lifting kettlebell
group of healthy young athletes doing exercises with kettlebells at cross fitness studio

पहली बार भारत से किसी अंतरराष्ट्रीय कैटलबेल टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी लेंगे भाग

इंडिया 24×7 न्यूज़: कोरोना वायरस के चलते जहां ओलिंपिक सहित सभी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन रद्द कर दिए गए वहीं इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ कैटलबेल लिफ्टिंग (IUKL) ने भी 21 से 26 अक्टूबर को जर्मनी में होने वाल वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Kettlebell Championship)को रद्द कर दिया है। इसके एवज में IUKL अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कैटलबेल टूर्नामेंट का आयोजन किया है।

आईयूकेएल द्वारा होने वाली इस वर्ल्ड टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 16, 20, 24, 28, 32 और 40 किलोग्राम तथा महिला वर्ग में 12, 16, 20, 24 और 32 किलोग्राम वर्ग के लिए प्रविष्टियां ली जा रही हैं।

इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्वभर से ऑनलाइन प्रविष्टियां 25 मई तक ली जा रही हैं। सभी खिलाड़िओं को अपनी वीडियो बनाकर आईयूकेएल भेजनी होगी। आईयूकेएल के जजों द्वारा 25 मई तक आई सभी वीडियो की जांच कर बेहतरीन 10 विडिओ आईयूकेएल की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

Kettlebell का भारत में इतिहास

हाल ही भारत में अंतरराष्ट्रीय कैटलबैल लिफ्टिंग यूनियन आईयूकेएल ने कैटलबैल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन को मान्यता दी है। कैटलबैल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन (Kettlebell Sport India Association) से इससे पहले आईयूकेएल ने दो अन्य संगठनों को मान्यता दी थी लेकिन इतने वर्षों में आज तक किसी विश्व टूर्नामनेट में कुछ ख़ास सहभागिता ना होने या सदस्य्ता जमा ना करने की वजह से आईयूकेएल ने इस वर्ष कैटलबैल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन को मान्यता दी है।

पहले वर्ष में ही कैटलबैल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन (Kettlebell Sport India Association) की तरफ से महिला तथा पुरुष वर्ग में 29 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कैटलबेल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

नेहा धनकड़, अंबरीन फात्मा, बिनीता भूटोरिया, हेमलता जांगीर, अंशु तारावथ, मुक्ति जे हरदासनी, योगिता सुरेका, संजना वी, साक्षी हूडा, योगेश्वर शर्मा, विष्णु सागर, अरुण कुमार, सुमित, प्रेमचंद, अमन सेतिया, सिद्धार्थ विजय सरपोतदार, गौरव दलाल, मणिमेकलाई मुरुगन, मनीष कुमार रुहेल, सम्राट सेन, अविषेक मजूमदार, सुमन देबनाथ, अशोक तरावथ, विनय सांगवान, रियाद कबीर सय्यद, अनिरुद्ध तेंदुलकर, प्रकाश रामचंदर खेदकर, सिरिनिवास बी, कीर्तन पी सी

Sponsor:

भारत में 12 सालों से देशभर के विभिन्न शहरों में CELLTALK मोबाइल चार्जर के लाखों ग्राहक।

Advertisement
पिछला लेख23 मई 2020 – आज की मुख्य खबरें – एक नज़र
अगला लेखमोदी सरकार संक्रमण रोक पाने में असफल – कांग्रेस मीडिया सेल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें