होम बड़ी खबरें जल जीवन मिशन : योगी ने कहा लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी करी...

जल जीवन मिशन : योगी ने कहा लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी करी तो होगी कड़ी कार्रवाही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की समीक्षा करी। उन्होंने कहा की मार्च 2023 तक प्रदेश के एक करोड़ घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं करी जाएगी। अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस परीयोजना की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आज हर घर में शुद्ध पेयजल का सपना पूरा हो रहा है। यह परियोजना एज ऑफ़ लिविंग के संकल्प को पूरा करती है। अब तक हमने 46 लाख 72 हजार घरों में नल के कनेक्शन लगाएं हैं। इसमें और तेजी लाए जाने की अपेक्षा है।

उन्होंने अधिकारीयों से कहा की इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक प्रदेश के एक करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कार्य करे। अब तक जो क्षेत्र नहीं जोड़े जा सके हैं उन्हें जल्द से जल्द जोड़ा जाए। यदि कोई एजेंसी कार्य में गड़बड़ी करती है तो तत्काल प्रशासन को खबर करी जाए उस पर कड़ी कार्रवाही होगी। सीएम ने कहा कि हमें 97 हजार गांवों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है। ऐसे में इन गांवों का एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाए।

Advertisement
पिछला लेखIAS अफसरों की उड़ गयी है नींद…जानिये क्या है इसकी वजह
अगला लेखInd Vs Aus 3rd T20 :रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने एक गेंद रहते जीता मैच, सूर्य कुमार यादव और विराट के बेहतरीन पचासे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें