होम अन्य खबरें अमरनाथ यात्रा पर सरकार ने मारी पलटी

अमरनाथ यात्रा पर सरकार ने मारी पलटी

अमरनाथ

इंडिया 24×7 न्यूज़: जम्मू कश्मीर प्रशासन के इस साल की अमरनाथ यात्रा रद्द करने करने संबंधी विज्ञप्ति बिना कोई कारण बताये करीब आधे घंटे बाद वापिस ले ली है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर सूचना विभाग ने कोरोना वायरस के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द करने का ऐलान किया था. श्री अमरनाथ यात्रा 23 जून से होनी है।

पहले जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर के राज भवन में गवर्नर गिरीश चंद्र मुरमु और श्री अमरनाथ तीर्थ स्थल बोर्ड के चेयरमैन की आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए एक अहम बैठक हुई जिसमें 2020 की यात्रा रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है.

अमरनाथ यात्रा संबंधित सुवधायें जुटाने में समस्या

बोर्ड चेयरमैन का कहना था कि कश्मीर घाटी में अभी तक कोरोना वायरस के 77 रेड ज़ोन पाए गए हैं, इसमें से कुछ तो यात्रा से गुज़रने वाले रास्ते में पड़ते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कोरोना महामारी के मद्देनज़र लंगर, मेडिकल सुविधाएं, कैम्प, सामान की आवाजाही और बर्फ हटाने का काम नहीं हो पा रहा है.

सरकार ने फिलहाल मई की 3 तारीख तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है लेकिन उसके बाद स्थिति क्या रूप लेगी इस बारे में अभी से कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता.

उन्होंने कहा था की इन्हीं सभी चिंताओं के मद्देनज़र इस साल की अमरनाथ यात्रा करवा पाना संभव नहीं होगा.

Advertisement
पिछला लेखफेसबुक ने रिलायंस जिओ की खरीदी हिस्सेदारी
अगला लेखअर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस पर लगाया हमले का आरोप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें