हम सभी को एक समय के बाद गाड़ी लेने की इच्छा होती है, ऐसे में सबसे बड़ी बात होती है लाइसेंस परमिट करवाना, आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है, टेस्ट के लिए बार बार टाइम निकालना पड़ता है। ऐसे में अब इन सभी उलझनों को देखते हुए देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक नया नियम किया है लागू। आईए जानते है इस नियम के बारे में।
अब अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है तो आपको इसके लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नही लगाने है।
परिवहन मंत्री ने सभी प्राइवेट ड्राइविंग केंद्र को ये कार्यभार सौंपा है। जिसमे दोपहिया, तिपहिया वाहनो के लिए अब आप प्रशिक्षण केंद्र में जा सकते है। जहा आपको
आसानी से। टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है।
इसके लिए परसिक्षण केंद्र के पास कम से कम एक एकड़ जमीन का होना आवश्यक है।
और तो और परिवहन मंत्री ने इसके एक कोर्स को भी शुरू करने की बात कही है जिसमे ड्राइविंग से जुड़े काफी नियमो को और रोड सेफ्टी के सिद्धांतो को समझाया जाएग।
For More Knowledgeable News Read Thi Section
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं