जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं चीन के आंकड़े रुक से गए हैं। अमरीका में कोरोना वायरस संख्या चीन ज़्यादा हो गयी है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 327 जबकि चीन में सिर्फ 55 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने अपना शिकंजा अमेरिका पर भी कास लिया है। चीन (81500) को पछाड़ते हुए दुनिया में सबसे अधिक लगभग 86000 केस अमेरिका में पाए गए हैं। लेकिन अमेरिका के लिए राहत की खबर यह है कि अमेरिका में मरने वालों की संख्या 1300 चीन में मरने वाले 3200 से आधी से भी कम है। लेकिन अमेरिका ये में यह अभी शुरुआत भर हो सकती है। अमेरिका में कोरोना का पहला केस 19 जनवरी को वाशिंगटन में पाया गया था जबकि चीन नवंबर 2019 में।
सबसे अधिक कोरोना केस
अमेरिका लगभग – 86000, मौतें – 1300
चीन लगभग 81500, मौतें – 3300
इटली लगभग 81000, मौतें – 8200
जनसंख्या चीन अमेरिका भारत:
चीन 143 करोड़
अमेरिका 33 करोड़
इटली 6 करोड़
बुज़ुर्गों (60+) की संख्या
चीन 24 करोड़
इटली 1.2 करोड़
अमेरिका 8 करोड़
आकड़ों को देखते हुए ये शक जताया जा रहा है की चीन आकंड़ों को छुपा रहा है। ज्ञात रहे चीन में कम्युनिस्ट पार्टी राज है और वहां आपको सरकार के आदेशों का पालन पर कड़े दंड दिए जा सकते हैं। इसलिए माना जा रहा है की चीन ने अपने सभी अधिकारिओं से आंकड़े न दिखाने का आदेश दिया है।
शांघाई और बीजिंग की बात करें तो बिज़नेस हब कहे जाने वाले दोनों शहरों में कोरोना के आंकड़े ना के बराबर हैं। इतना ही नहीं बल्कि कोरोना वायरस (CoronaVirus) का जनक वूहान (Wuhan) शहर जो पिछले दो महीनों से बन्द है उसे भी 8 अप्रैल को खोल दिया जायेगा।
अगर चीन आंकड़े नहीं छुपा रहा है और चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के तेज़ी से घटने की बातें सही हैं तो ये एक बड़ी राहत की खबर है और पूरी दुनिया को चीन से सीख लेने की ज़रूरत है।
इटली में कोरोनो वायरस की मृत्यु दर इतनी अधिक क्यों है?
[…] सरकार पर उनके देश कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाए जाने के बाद अब उसके स्त्रोत यानि […]