इंडिया 24×7 न्यूज़: भारतीय फिल्मो की जानीमानी हस्ती, मशहूर कलाकार इरफ़ान खान (Irrfan Khan) का निधन।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का आज निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफ़ान खान 53 वर्ष के थे। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इरफान खान की मौत की खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है। 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. ट्यूमर के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे.
इरफ़ान खान की माँ भी नहीं रहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हाल ही में 26 अप्रैल को उनकी माँ सईदा बेगम का देहांत जयपुर में हुआ था। सईदा बेगम 82 वर्ष की थीं। इरफ़ान खान मुंबई में ही थे और लॉक डाउन के चलते वह जयपुर अपनी माँ के निधन पर नहीं जा पाए। किसे पता था कि तीन दिन बाद इरफ़ान खान खुद भी इस दुनिया को अलविदा कह देंगे।