होम खेल IOC warns IOA – अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक द्वारा भारतीय ओलिंपिक संघ को चेतावनी

IOC warns IOA – अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक द्वारा भारतीय ओलिंपिक संघ को चेतावनी

IOC warns IOA

India 24×7 News: IOC warns IOA – अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने भारतीय ओलिंपिक संघ को साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि उन्हें निलंबित दिसंबर तक निलंबित क्र दिया जाएगा और भारतीय खिलाड़ी भारतीय तिरंगे तले नहीं खेल पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ साफ़ शब्दों में भारतीय ओलिंपिक संघ से अपने चुनाव दिसंबर तक कराए जाने की चेतावनी जारी कर दी है। यदि IOA यानि भारतीय ओलिंपिक संघ यदि अपने विवादों का निपटारा कर चुनाव कराने में नाकामयाब रहती है तो इसका खामियाज़ा खिलाड़िओं और देश को भुगतना पड़ेगा क्योंकि चुनाव ना कराए जाने की स्तिथि में ना सिर्फ भारतीय ओलिंपिक संघ पर प्रतिबंध लगेगा बल्कि 2023 में IOC भारत में होने वाले सत्र की मेज़बानी भी छीन ली जाएगी।

कल लूसान में हुई अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति IOC की बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए यह अहम फैसला लिया।

अपने फोन पर खबरें पाने के लिए हमारी एंड्रॉयड एप्प मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

महासचिव को दी सारी शक्तियां

Rajeev Mehta

IOC किसी ने भी अंतरिम अध्यक्ष को मानने से इंकार करते हुए सारी शक्तियां IOA के महासचिव राजीव मेहता को सौंप दी हैं।

अध्यक्ष पर को ले कर चल रहे विवाद की वजह से अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने सभी की दावेदारी को नकारते हुए सारी शक्तियां महासचिव को सौंप दी हैं। ज़ाहिर है इस फैसले के चलते खेल मंत्रालय को भी महासचिव राजीव मेहता को सहयोग करना पड़ेगा।

Indian Olympic Association
Indian Olympic Association

IOC ने राजीव मेहता को लिखा पत्र

आईओसी के डायरेक्टर जेम्स मैक्लियोड द्वारा राजीव मेहता को लिखे गए एक पत्र में कहा गया कि आईओए के मामलों की बोर्ड बैठक में की समीक्षा के आधार पर फैसला लिया गया है कि अगर आईओए ने दिसंबर में होने वाली आईओसी की अगली बोर्ड बैठक तक ओलंपिक चार्टर के अनुसार चुनाव नहीं कराए तो उसे हर हाल में निलंबित किया जाएगा। IOC warns IOA

आर्थिक मदद भी रोक दी जाएगी

उसकी यानि IOA की आईओसी से आर्थिक मदद भी रोक दी जाएगी। IOC ने IOA के चुनाव कराने और अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए अगले माह लुसान में सभी पक्षों के साथ बैठक करने को कहा है। इस संबंध में आईओसी ने 27 सितंबर को लुसान में ही आईओए के साथ संयुक्त बैठक रखी है। आईओसी इससे पहले भी आईओए को 2012-13 में भी प्रतिबंधित कर चुका है।

IOC warns IOA- ioc vs ioa


Advertisement
पिछला लेखपूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मस्कट से लड़की को छुड़वाया
अगला लेखमशहूर रैपर हनी सिंह और पत्नी शालिनी का हुआ तलाक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें