6 नवम्बर 2020 को इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स (IATSG) की पहली सभा आयोजित की गई। मीटिंग में IATSG के अध्यक्ष पादि रीचो, महासचिव अमन शर्मा अलावा देश के विभिन हिस्सों से कई जानी मानी हस्तिओं ने भाग लिए।
सभा में संगठन के मूलभूत ढाँचे, भारतीय पारम्परिक खेलों के सरंक्षण, उन्हें UNESCO की पारम्परिक खेलों की सरंक्षित सूची में शामिल करवाने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पर विचार विमर्श किया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स (IATSG) अपनी अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स (ICTSG) के अधीन काम करेगी। ICTSG जानी मानी संस्था United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESO) का हिस्सा है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी धरोहर को संजोए रखने का काम करती है, इसी के तहत अब ICTSG परम्परागत और ऐतिहासिक खेलों को संजोने, सरंक्षित रखने और उन्हें बढ़ावा देने का काम करेगी।
ज्ञात रहे की पादि रीचो भारतीय ओलिंपिक संघ के नाध्य्म से खेलों से काफी आरसे से जुड़े हैं, IOA के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में वरिष्ठ मंत्री भी रह चुके हैं। वहीँ इस संगठन में दो अन्य व्यक्ति अमन शर्मा और रविशंकर साहू UNESCO की एड-हॉक कमेटी के सदस्य भी हैं। इनके अलावा देश के जाने माने शैक्षणिक संगठन हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल जिसका सौ वर्ष से भी अधिक का इतिहास रहा है, के निदेशक डॉक्टर देशपांडे ने भी भाग लिए और संगठन के साथ मिलकर परम्परागत खेलों के सरंक्षण और आयोजन में सहयोग का भरोसा दिलाया।