भोपाल – मध्यप्रदेश के भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे लड़किओं को बांग्लादेश एक्सपोर्ट करने की घटना सामने आई है .
ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल के युवक सोवेज अली ने राहुल बनकर टीलाजमालपुरा की किशोरी को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया। वह किशोरी को लेकर बांग्लादेश जाने की फिराक में था लेकिन पहले ही पकड़ा गया।
पुलिस की सर्चिंग में उसकी लोकेशन बॉर्डर से लगे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की थी। इसके बाद पुलिस की टीम भेजी गई।एक सप्ताह की मेहनत के बाद आरोपी को बांग्लादेश के बॉर्डर एरिया से स्थानीय 50 पुलिस वालों की सहायता से घेरकर पकड़ा – टीआई राधेश्याम रेंगर ने बताया कि आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस बीते एक सप्ताह से पंजाब एवं पश्चिम बंगाल के जिलों में घूम रही थी।
एक सप्ताह की मेहनत के बाद आरोपी को बांग्लादेश के बॉर्डर एरिया से स्थानीय 50 पुलिस वालों की सहायता से घेरकर पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण रेप का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस प्रकार के अपराधों पर काबू पाने की पुरजोर कोसिस कर रही है .