होम चुनाव क्या हो सकता है कुमार विश्वास की जान को खतरा ? ग्रह...

क्या हो सकता है कुमार विश्वास की जान को खतरा ? ग्रह मंत्रालय द्वारा समीक्षा

Kumar Vishwas

India 24×7 News: पंजाब की राजनीति से खालिस्तान और अलगाववाद का भूत निकलने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय कुमार विश्वास के सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले पर पहली बार अपनी बात रखी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय कवि डॉ कुमार विश्वास के सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया की कुमार विश्वास द्वारा उठाए गए अलगाववाद और खालिस्तान के मुद्दे के बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। सूत्रों ने बताया की समीक्षा के बाद जरूरत महसूस होने पर उन्हें हथियार बंद सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। सूत्रों ने बताया की केजरीवाल पर लगाए आरोपों में खालिस्तान का जिक्र होने और उससे उपजे सुरक्षा हालतों की समीक्षा की जा रही है, सरकार सजग है।

अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें

कहीं आप होटल या फ्लाइट के लिए ज़्यादा पैसा तो नहीं दे रहे, यहाँ देखें

गौरतलब हो की पंजाब की राजनीति में ये अलगाववादी भूचाल कुमार विश्वास के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर अलगाववादियों से समर्थन लेने का आरोप लगाया था। दरअसल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लुधियाना में कहा था कि हिंदू और व्यापारी पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के बाद खुद की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनसे एक हिंदू व्यापारी मिलने आया और कहा कि पंजाब में हिंदुओं को असुरक्षित महसूस होता है।

इसी बयान पर जब कुमार से सवाल किया गया तब उन्होंने केजरीवाल पर अलगाववादियों से समर्थन लेने और स्वतंत्र राष्ट्र के प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने भी चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने केजरीवाल पर पंजाब को बांटने का आरोप लगाया।

अलगाववाद का समर्थन लेने का आरोप लगने के बाद पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी। केजरीवाल ने बठिंडा में कुछ मीडिया चैनलों से बातचीत में कहा की हो सकता है कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो। जिसे विरोधी नेताओ ने सीरियसली ले लिया। वह तो कवि हैं, कुछ भी कह देता है।

वहीं उन्होंने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं। केजरीवाल ने यह भी बताया की उन्हें पता चला है की केंद्र ने फोन कर मुख्यमंत्री चन्नी से शिकायत मंगवाई है। अब मुझे एक अफसर से पता चला है की केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) अगले एक दो दिन में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। उन्होंने खुद को शहीद ए आजम भगत सिंह का सबसे बड़ा चेला भी बताया।

  • ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
    बरसात की रात, शहीद, हक़ीक़त, मुगल-ए-आज़म से जुड़ी दुर्लभ कलाकृतियों को नीलामी के लिए deRivaz & Ives ने की पहल स्वतंत्रता दिवस का जश्न बस शुरू होने को है और ऐसे में सिनेमा की दुनिया से जुड़ी एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जो हरेक सिने-प्रेमियों के लिए को ख़ुश कर‌ देगी. ‘बरसात ऐंड भारत’ … Read more
  • शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। शाह की अध्यक्षता में सम्मेलन के दौरान सभी राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के समन्वय से एनसीबी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में 1 लाख 44 हजार किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को … Read more
  • आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
    नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएस एस) ने कॉलेज की वर्तमान संचालन समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रो. संदीप तिवारी, प्राचार्य (कार्यवाहक) ने संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जागलान एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया और छात्रों, कर्मचारियों और संस्थान … Read more
  • 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
    4th Aryans Cup – दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 12 से 14 नवंबर 2022 को कराया गया 4th आर्यन्स कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन। हिंदुस्तान के टायक्वोंडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी अजय दलाल तथा उनकी कार्यकर्ता टीम ने बताया की इस प्रतियोगिता में 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। Aryans … Read more
  • सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
    दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज IUKL वर्ल्ड केटलबेल चैंपियनशिप (World Kettlebell Championship) का शुभारम्भ NDMC के Vice Chairman सतीश उपाध्याय ने किया। भारत में पहली बार केटलबेल विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है जिसमें अमेरिका, रूस, ताइवान, और भारत सहित 15 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सतीश उपाध्याय … Read more
Advertisement
पिछला लेखपंजाब मुख्यमंत्री चन्नी ने केजरीवाल पर लगे गंभीर आरोपों की जांच की मांग की
अगला लेखयोगी सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वसूली नोटिस वापस लिए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें