गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्टर आमिर खान को बैंक के ऐड पर भड़कते हुए नसीयत दी है।
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्टर आमिर खान को निजी बैंक के ऐड को लेकर नसीयत दी है। साथ ही कहा है की उन्हें ऐसा कोई भी विज्ञापन नही बनाना चाहिए जिससे धर्म सांस्कृतिक रीति रिवाजों को ढेस पहुंचे।
भोपाल: दरअसल अमीर खान और कियारा आडवाणी का नया विज्ञान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे दोनो एक वेडिंग कपल के लुक में नजर आ रहे है। शादी की एक रस्म गृहप्रवेश को विज्ञापन में प्रदर्शित किया गया है जिसमे वधू के स्थान पर वार अपना पहला कदम बढ़ा कर गृहप्रवेश कर कर रहा है। इस विज्ञापन में प्राचीन रीति रिवाजों को ठेस पहुंची है। जिस पर माधप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की उन्हें इस विज्ञापन के विरोध में उनके पास शिकायत आई है। की इस विज्ञापन ने पारंपरिक रीति रिवाजों को ठेस पहुंचाई गई है। उनका यह बयान नसियत के साथ साथ चेतावनी भी है। साथ ही उन्होंने कहा है की ऐसे विज्ञापन ना बनाए जाए जिससे धार्मिक रीति रिवाजों को ठेस पहुंचे। और अमीर खान कोई को विज्ञापन करने से पहले यह देखे की इस विज्ञापन से किसी धर्म विशेष को हानि ना हो।