होम स्वास्थ हाथ– पैर पर जमे कालेपन को करे दूर, बस ये पांच चीजों...

हाथ– पैर पर जमे कालेपन को करे दूर, बस ये पांच चीजों को लगाए।

हमारे हाथ और पैर दोनो काफी गंदे हो जाते है, हम अपने पैर कहा कहा नहीं ले जाता है, घास में, धूल में, कीचड़ और भी बहुत सी जगह पर हाथ या पैर रखने से हमारे पैर गंदे हो जाते है। धूप की मार भी  हमारे हाथ और पैर के कालेपन के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में हम इसको नजरंदाज नहीं करना चाहिए। कुछ तरीके है जिनसे आप अपने हाथ और पैर को चमका सकते हो।

ओट्स और दही आपकी डेड स्किन सेल को हटाकर वो की त्वचा पर निखार लाती है। आपको 3 स्कूप ओट्स और गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए हिसाब से दही डाले उसे 15 से 20 मिनट तक पैरो पर लगा ले। कुछ देर बाद धो ले और मॉइस्टरसियर लगाना न भूलें।

बेसन और दही भी स्किन को साफ करने के लिए बेहतर विकल्प है, इसके लिए बड़ी चम्मच से बेसन डाले और दही दोनो का पेस्ट बनाएं और उसे पैरो में लगा ले ।
कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी से धो ले।

INDIA 24×7 NEWS

Advertisement
पिछला लेखबीजेपी का भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टी-शर्ट पर वार
अगला लेखशादी के 11 साल बाद हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें