होम देश गुरुग्राम में बड़ा हादसा! गिरी अपार्टमेंट की छत

गुरुग्राम में बड़ा हादसा! गिरी अपार्टमेंट की छत

गुरुग्राम में बड़ा हादसा! गिरी अपार्टमेंट की छत

India 24×7 News: गुरुग्राम से एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है. अपार्टमेंट में निर्माण के दौरान छत गिरने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई. Chintels Paradiso अपार्टमेंट में निर्माणाधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई.है हादसे में और भी कई लोग घायल हुए हैं. बचाव व राहत कार्य जारी है.गिरी हुई बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि हाल ही में इस अपार्टमेंट में लोगों ने रहना शुरू किया है.

अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें

कहीं आप होटल या फ्लाइट के लिए ज़्यादा पैसा तो नहीं दे रहे, यहाँ देखें

यह हादसा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित Chintels Paradiso अपार्टमेंट में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट की 22 मंजिला इमारत में छठीं मंजिल पर छत की रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसी दौरान फ्लैट के हॉल की पूरी सीलिंग ही नीचे गिर गई. हादसे में नीचे के फ्लोर भी चपेट में आ गए. राहत की बात यह रही कि नीचे के फ्लोर में ज्यादा लोग नहीं रह रहे थे.

छत निर्माण के दौरान लेंटर गिरने से मजदूर इसकी चपेट में आ गए. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 5 से 6 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद काफी संख्या में मौके पर पुलिसबल पहुंच गया. राहत व बचाव कार्य के लिए NDRF और दमकल विभाग की टीम को बुलाना पड़ा.

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रसाशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है. यह अपार्टमेंट गुरुग्राम के सेक्टर 109 में स्थित है.

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि इमरत के निर्माण के वक्त घटिया मैटेरियल इस्तेमाल किया गया जिसके वजह से यह हादसा हुआ है.

Advertisement
पिछला लेखRBI गवर्नर ने बताया, कब आने वाली है ड‍िज‍िटल (Digital Currency) करेंसी
अगला लेखUP Elections 2022: राकेश टिकैत ने कहा, नया मैच पहले ही खेला जा चुका है और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें