होम फिल्मी खबरें एक और फिल्म अभिनेत्री करना चाहती है आत्महत्या

एक और फिल्म अभिनेत्री करना चाहती है आत्महत्या

Rani Chatterjee
Source: Rani Chatterjee Insta

इंडिया24×7न्यूज़: इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि अब हिम्मत नहीं बची है या तो मई आत्महत्या कर लू क्योंकि मई बहुत डिप्रेशन से गुज़र रही हु इसकी वजह से कई सालों से।

खतरों के खिलाड़ी में भाग ले चुकी यह अभिनेत्री हैं रानी चटर्जी जो भोजपुरी फिल्मो की मशहूर कलाकार हैं। लगभग 50 फिल्मों में काम कर चुकी यह अभिनेत्री किसी धनन्जय नामत शख्स से परेशान है। उनका कहना है की धनन्जय उन्हें पिछले कई वर्षों से परेशान कर रहा है और फेसबुक पर उनके बारे में गन्दी गन्दी बातें लिख रहा है।

रानी चटर्जी लिखती हैं की उन्होंने साइबर सैल से भी संपर्क किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस को सम्बोधित करते हुए लिखा है की यदि मई आत्मंहत्या करती हु तो इसका ज़िम्मेदार धनन्जय नामत शख्स को समझा जाये।

उनके लाखों फैन हैं। फेसबुक पर जहां उनके चाहने वाले उन्हें इसको नज़अंदाज़ करने करने की सलाह दे रहे हैं वही कुछ लोग यह भी कह रहे हैं की इसमें उनका नाम तो कहीं लिखा ही नहीं है। कुछ लोग उनकी तुलना राखी सावंत से करके कह रहे हैं की उन्हें यह नौटंकी बंद करनी चाहिए।

मुंबई में जन्मी रानी चटर्जी ने 2003 में मनोज तिवारी के साथ पहली फिल्म “ससुरा बड़ा पैसावाला” से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी यह फिल्म अच्छी चली और कई अवार्ड भी जीते। तबसे अबतक वह लगभग 50 फिल्मे कर चुकी हैं। 2013 में भोजपुरी अवार्ड में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला था।

Advertisement
पिछला लेख5 जून 2020 – आज की मुख्य खबरें – एक नज़र
अगला लेखबिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें