बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराने को लेकर विवादों में आ गए थे. उनकी यह न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। इन न्यूड फोटो को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई के चेम्बूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। इसी शिकायत पर रणवीर को दो सम्मन भेजे गए थे। आज सोमवार 29 अगस्त को रणवीर सिंह ने अपना ब्यान दर्ज करवाया।
रणवीर से 2 घंटे तक हुई पूछताछ
रणवीर सिंह आज सुबह सात बजे अपनी वकीलों के साथ चेंबूर पुलिस थाने पहुंचे, पुलिस ने लगभग 2 घंटे तक उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. रणवीर से कई सवाल पूछे गए जैसे फोटो शूट का कोन्ट्रेक्ट लेने वाली कंपनी कौन सी थी, फोटोशूट किस जगह और किस समय हुआ, पुलिस को दिए अपने बयान में रणवीर सिंह ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह का फोटोशूट लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।
रणवीर ने पुलिस के साथ किया सहयोग
पुलिस के तमाम सवालों का जवाब रणवीर और उनकी कानूनी टीम दे रही है. उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं और करते रहेंगे. हालांकि, रणवीर सिंह बार-बार कह चुके हैं कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद रणवीर सिंह अपनी टीम के साथ सुबह साढ़े नौ बजे चेंबूर थाने से निकले गए.
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा