होम फिल्मी खबरें एकता कपूर ने बोले ‘सास-बहू सीरियल ने टीवी को किया बर्बाद

एकता कपूर ने बोले ‘सास-बहू सीरियल ने टीवी को किया बर्बाद

एक जमाने में टेलीविजन पर शक्तिमान, रामायण और महाभारत जैसे शो लोगों के मनोरंजन का जरिया हुआ करते थे। लेकिन तब से, सासु वाहू और घरानी कंकस शो धारावाहिकों ने परिवार-देखने वाले शो के लिए अपना आधिपत्य खो दिया है। इस पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और एकता कपूर पर निशाना साधा है।

टीवी पर सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ के किरदार से मशहूर हुए मुकेश खन्ना ने इसे लेकर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने कहा कि सासु वाहू के सीरियलों को निशाना बनाकर सैटेलाइट टीवी संतृप्ति बिंदु पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सभी एक दूसरे की नकल कर रहे हैं। चैनल पर चंदला, झुमखा, साड़ी, लहंगा, सास, नंदन, भाभी, बहू का साम्राज्य चल रहा है. हर सीरियल में नेगेटिव किरदार बढ़ते जा रहे हैं।

मुकेश खन्ना ने अपने एक पुराने बयान को याद करते हुए कहा, ‘मैंने कुछ साल पहले कुछ कहा था। सास भी कभी बहू थी ने सच में टीवी को तहस-नहस कर दिया है। हाल ही में एक मशहूर अभिनेता ने कहा कि हमारा टीवी सास-बहू के बीच कहीं खो गया है। दुख की बात है, लेकिन यही सच्चाई है। कुछ नया सोचने की जरूरत है। 

मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने अभिनेता पंकज बैरी का बयान पढ़ा था। इसमें उन्होंने कहा, टीवी इंडस्ट्री सास और सास के बीच कहीं खो गई है। मुझे यह पढ़कर अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने आज से 6 साल पहले यह कहा था।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में एकता कपूर के शो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘एकता कपूर ने सच में अपनी सास-बहू बनाकर टीवी को तहस-नहस कर दिया है।’ उनके मुताबिक टीवी जगत का सुनहरा दौर ‘सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की वजह से खत्म हुआ. सैटेलाइट टीवी ने रामायण, महाभारत, चंद्रकांता और जासूसी शो को बंद कर दिया। सबसे बड़ा हथियार सास कोण था। उन्होंने कहा कि सास-बहू शो 20 साल से टीवी पर राज कर रही है।

ब्लॉग में उन्होंने टीवी शो के लिए काफी गुस्सा जाहिर किया. खासकर एकता कपूर पर क्योंकि उनके मुताबिक एकता के शो ने टीवी पर शानदार शोज की लोकप्रियता कम कर दी है।

Advertisement
पिछला लेखBorder Roads Organisation ने Welder, Operator, Supervisor और अन्य पदों के लिए भर्ती, जानिए संपूर्ण जानकारी आवेदन सबंधित
अगला लेखडेली रूटीन में परफ्यूम का युस हानिकारक साबित हो सकता हे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें