दिल्ली में नई शराब नीति में कथित घोटाले के बाद अब बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली में शिक्षा घोटाला किया गया है। गौरव भाटिया ने कहा कि लाभ के लिए सीपीडब्ल्यूडी नियमावली के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए 50-90 फीसद बढ़ी हुई निर्माण लागत को दिखाया गया ताकि चुनिंदा ठेकेदारों को निविदा दी जा सके.सीवीसी जांच रिपोर्ट 2.5 साल पहले दिल्ली सरकार के सतर्कता सचिव को भेजा गया था।
भाजपा ने 5-7 साल में 277 एम्एलए खरीदे लेकिन दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल – केजरीवाल
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में दिल्ली में 500 नए स्कूलों का वादा किया गया था। नए स्कूल नहीं बने, लेकिन पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी। अरविंद केजरीवाल के कहने पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त क्लासरूम बनेंगे और नए स्कूल नहीं बनेंगे।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सब कुछ टेंडर के जरिए होता है। दिल्ली के सीएम ने मनमाने ढंग से सत्येंद्र जैन के एक करीबी को टेंडर दिया। इसकी जांच होनी चाहिए। यह गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है. बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपो का खंडन करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा