मज़ेदार बात यह है कि अभी कल ही ममता बनर्जी ने केंद्र को धमकाया था कि यदि केंद्र सरकार उनके अधिकारिओं को दिल्ली तलब कर परेशान करेगी तो वे भी वेस्ट बंगाल में तैनात ईडी अधिकारिओं के साथ वैसे ही पेश आएंगी। और आज खबर आ रही है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जांच एजेंसी ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में तलब किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनर्जी को शुक्रवार 2 सितंबर को कोलकाता में ईडी दफ्तर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही टीएमसी नेता अभिषेक और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है।
इस मामले में पिछले साल 21 फरवरी को CBI की एक टीम ने अभिषेक बनर्जी के आवास का दौरा किया था। साथ ही कोयला घोटाले में एक कथित संबंध को लेकर उनकी पत्नी रुजिरा और उनकी भाभी मेनका गंभीर को तलब किया था। बाद में ED ने PMLA के प्रावधानों के तहत CBI द्वारा दर्ज नवंबर 2020 की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था। जिसमें आसनसोल और उसके आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था।
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा