होम राजनीती राजस्थान की कांग्रेस में कलह – 90 से ज्यादा विधायक पायलट के...

राजस्थान की कांग्रेस में कलह – 90 से ज्यादा विधायक पायलट के विरोध में

जयपुर – राजस्थान की कांग्रेस में CM पद को लेकर भारी कलह हो रही है , और इसी के साथ विधायको के इस्तीफे की भी सुचना आ रही है .सीएम अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पूर्व ही गहलोत समर्थकों ने आलाकमान को खुली चुनौती दे डाली। पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव अजय माकन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, इंतजार करते रहे। कुल 92 विधायकों ने इस्तीफा लिख कर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को थमा दिया। इन विधायकों की मांग थी कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने देना चाहिए। चाहे वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाए। विधायकों का कहना था कि जिन लोगों ने सरकार गिराने की साजिश रची थी, उनकी नहीं चलनी चाहिए। जिन्होंने सरकार बचाई, उन्हीं की बात सुनी जानी चाहिए।दरअसल आला कमान पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में दिख रहा है .और गहलोत गुट के विधायक इस से नाखुश हैं।

Advertisement
पिछला लेखजानिए भारत की ऑस्कर एंट्री गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ के निर्माता के बारे में सब कुछ
अगला लेखIAS अफसरों की उड़ गयी है नींद…जानिये क्या है इसकी वजह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें