होम फिल्मी खबरें निर्देशक पान नलिन ने ‘छेल्लो शो’ को इटालियन फिल्म की कॉपी कहे...

निर्देशक पान नलिन ने ‘छेल्लो शो’ को इटालियन फिल्म की कॉपी कहे जाने पर दी प्रतिक्रिया…

गुजराती फिल्म छेल्लो शो के डायरेक्टर पान नलिन ने अपनी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म इटालियन फिल्म की कॉपी है। कुछ दिन पहले गुजराती फिल्म छेल्लो शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्कर 2023 के लिए भारत से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ‘द लास्ट शो’ को भेजने की घोषणा की थी। तब से लेकर अब तक इस फिल्म को लेकर कई विवाद हो चुके हैं। कुछ लोगों ने फिल्म को इटालियन फिल्म सिनेमा पेराडिसो की कॉपी करार दे रहे है, जबकि अन्य इस फिल्म को विदेशी मान रहे हैं। अब इन आरोपों पर फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म Cinema Paradiso का पोस्टर और छेल्लो शो का पोस्टर शेयर किया है, जो दिखने में एक जैसा लग रहा है। पोस्टर में एक छोटा बच्चा किसी फिल्म की रील को बहुत गौर से देख रहा है। यूजर्स ने दोनों फिल्मों के पोस्टर शेयर करते हुए छेल्लो शो को 1988 की विदेशी फिल्म Cinema Paradiso की कॉपी बताया है।

पान नलिन की अपील
रविवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पान नलिन ने छेल्लो शो के पोस्टर और Cinema Parasido की तुलना करते हुए कहा कि यह तय करने से पहले कि यह कॉपी है या ओरिजिनल है, फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “कॉपी? ट्रिब्यूट? इंस्पिरेशन? ओरिजिनल? 14.10.2022 को अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जाएं और खुद पता करें। सबसे बड़ी ताकत जनता है, उन्हें फैसला करने दें।”

Advertisement
पिछला लेखशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किया रद्द
अगला लेखशाहरुख खान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, लिखा खूबसूरत कैप्शन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें