होम देश RBI गवर्नर ने बताया, कब आने वाली है ड‍िज‍िटल (Digital Currency) करेंसी

RBI गवर्नर ने बताया, कब आने वाली है ड‍िज‍िटल (Digital Currency) करेंसी

RBI गवर्नर ने बताया, कब आएगी ड‍िज‍िटल करेंसी

India 24×7 News: बजट में व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) लाने के ऐलान के बाद आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने इस पर चर्चा की और बताया की कब आ सकती है डिजिटल करेंसी,

बजट में व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) लाने के ऐलान के बाद आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए बताया क‍ि केंद्रीय बैंक इस दिशा (ड‍िज‍िटल करेंसी) में जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. इसके सभी पहलुओं पर गौर क‍िया जा रहा है.यही कारण है क समय लिया जा रहा है।

अपने मोबाइल पर हमारी एप्प डाउनलोड करें

कहीं आप होटल या फ्लाइट के लिए ज़्यादा पैसा तो नहीं दे रहे, यहाँ देखें

दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद मीड‍िया से बात करते हुए कहा केंद्रीय बैंक की तरफ से डिजिटल करेंसी लाने की कोई तारीख तय नहीं की गई है. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए कहा था कि रिजर्व बैंक अगले वित्त वर्ष में एक डिजिटल मुद्रा लेकर आएगा,

इस बारे में गवर्नर ने कहा, ‘हम डिजिटल मुद्रा लाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. हम पूरी सावधानी और सजगता से इससे जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि इसमें कई तरह के जोखिम भी हैं. सबसे बड़ा जोखिम साइबर सुरक्षा और जालसाजी का है.’

उन्होंने कहा कि सीबीडीसी के एक नए मौद्रिक उत्पाद होने से सभी केंद्रीय बैंक इस दिशा में बेहद सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए कोई समयसीमा नहीं तय करना चाहता. हम बजट 2022-23 में उल्लिखित इस पहलू की तरफ आगे बढ़ेंगे ।

Advertisement
पिछला लेखमर कर भी ज़िंदा हो गया ये शख्स
अगला लेखगुरुग्राम में बड़ा हादसा! गिरी अपार्टमेंट की छत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें