डीआईडी सुपर मॉम्स DID Super Moms के पिछले दो सीजन्स ने कुछ ऐसी बेमिसाल माओ को प्रस्तुत किया था, जिनकी डांसिंग स्किल्स यंग डांसर्स को भी मात दे सकती हैं और जिन्हें मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद जी टीवी ने इस साल जुलाई में अपने इस पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो का तीसरा सीजन लॉन्च किया।
इस शो का हिस्सा बनने के लिए हजारों माओ ने ऑडिशन दिया था, लेकिन ग्रंट प्रीमियर एपिसोड में केवल कुछ मॉम्स टॉप 12 में अपनी जगह बना पाई और अब डांस और एंटरटेनमेंट से भरे तीन महीनों के सफलतम सफर के बाद डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms) सीजन 3 संपन्न हुआ।
फाइनल एपिसोड में रोमांच का माहौल ही कुछ और था। इस दौरान तीनों जज रेमो डिसूजा, भाग्यश्री शिवदसानी और उर्मिला मातोंडकर के साथ स्पेशल गेस्ट्स रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और गोविंदा भी मौजूद थे। जहां टॉप 6 कंटेस्टेंट्स वर्षा बुमराह, अल्पना पांडे, रिद्धि तिवारी, साधना मिश्रा, सादिका खान और अनिला राजन ने अपनी रोमांचक फाइनल परफॉर्मेंस से दर्शको का दिल जीत लिया वहीं इस सीजन की सबसे प्रतिभाशाली परफॉर्मर्स में से एक वर्षा बुमराह ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
वर्षा बुमराह को कड़ी टक्कर देने वाली फाइनलिस्ट्स साधना मिश्रा और सादिका खान को पब्लिक वोटिंग के आधार पर क्रमश फर्स्ट और सेकंड रनर अप घोषित किया गया लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, सदाबहार एक्टर गोविंदा इस सीजन की ट्रॉफी सेट पर लेकर आए और अपने गाने आपके आ जाने से पर कंटेस्टेंट अल्पना पांडे के साथ डांस भी किया। इतना ही नहीं, पॉपुलर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने पॉपुलर गाने चोली के पीछे क्या है पर टॉप 6 सुपर मॉम्स के साथ परफॉर्म किया।
DID Super Moms

डीआईडी सुपर मॉम्स सीज़न (DID Super Moms) 3 की विजेता वर्षा बुमराह बताती हैं, सच कहूं तो यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms) का पूरा सफर मेरे लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा मुझे खुशी है कि मैंने यह ट्रॉफी जीती।
मैंने यहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी और में अपनी मैटर वर्तिका झा और सभी जजों की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझे लगातार सपोर्ट किया और एक डासर के रूप में मेरी काबिलियत बढ़ाने में मेरी मदद की मैं बताना चाहूंगी कि यह मुकाबला बहुत कड़ा था और मैने अपनी सहयोगी कटेस्टेंट्स से काफी कुछ सीखा है जहां में इस यादगार सफर को खत्म कर रही हूँ, वहीं मैं उन दोस्तों को संजोकर रखूंगी जो मैंने यहां बनाए है और उस ज्ञान को जो मैंने यहां हासिल किया है। मैं दो सारी रिहर्सल मस्ती हसी मजाक मिस करूंगी, जिनका में हिस्सा थी मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और मैं डीआईडी सुपर मॉम्स और जी टीवी की आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।
Read More News
- ‘बरसातऐंडभारत’ नामसे deRivaz & Ives करेगानामी-गिरामीफ़िल्मोंकीकलाकृतियोंकीनीलामी
- शाह के मार्गदर्शन में पिछले एक साल में 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
- आईजीआई कॉलेज की संचालन समिति का अभिनंदन
- 4th Aryans Cup संपन्न – भारत में होने वाली बड़ी Taekwondo Championship में हुई शामिल
- सतीश उपाध्याय ने किया World Kettlebell Championship का उद्घाटन – पहले दिन भारत का दबदबा
- सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं