होम खेल दिल्ली टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket) प्रतियोगिता सम्पन्न

दिल्ली टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket) प्रतियोगिता सम्पन्न

tennis ball cricket

दिल्ली राज्यस्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट Tennis Ball Cricket प्रतियोगिता का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग में नॉर्थ वेस्ट टेनिसबाल क्रिकेट संघ के तत्वध्यान में कराया गया। दिल्ली टेनिसबाल क्रिकेट संघ द्वारा राज्यस्तरीय जूनियर (अंडर19) (बालक/बालिका) टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग, दिल्ली में दिनांक 10 और 11 सितम्बर 2022 हुआ जिसमें दिल्ली की विभिन्न जनपदो की 12 टीमों में भाग लिया।

समारोह का उद्घाटन श्री वीरेन्द्र कुमार भट्टी, ज्वाइंट जनरल मैनेजर आईआरसीटीसी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल मक्कर, श्री विशाल जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में श्री अजीम जी और उनके ग्रुप ने रोप स्किपिंग का प्रदर्शन किया।

11 सितम्बर 2022 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप मे श्री राधे श्याम अरोरा तथा विशिष्ट अतिथि श्री नितेंदर कुंवर, श्री जिशान खान ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वितरित की।

Tennis Ball Cricket players receiving trophy

सचिव श्री उस्मान सिद्दीकी ने दिल्ली Tennis Ball Cricket टूर्नामेंट के परिणाम की जानकारी दी।
बालक वर्ग
1st नॉर्थ डिस्ट्रिक
2nd वेस्ट डिस्ट्रिक
3rd नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक

बालिका वर्ग
1st साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक
2nd नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक
3rd ईस्ट डिस्ट्रिक

Tennis Ball Cricket player receiving trophy
Advertisement
पिछला लेखनितीश के मंत्रियों की मोबाइल की रोशनी में सभा
अगला लेखभारत की पहली चिप फैक्ट्री – सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लांट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें