दिल्ली राज्यस्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट Tennis Ball Cricket प्रतियोगिता का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग में नॉर्थ वेस्ट टेनिसबाल क्रिकेट संघ के तत्वध्यान में कराया गया। दिल्ली टेनिसबाल क्रिकेट संघ द्वारा राज्यस्तरीय जूनियर (अंडर19) (बालक/बालिका) टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग, दिल्ली में दिनांक 10 और 11 सितम्बर 2022 हुआ जिसमें दिल्ली की विभिन्न जनपदो की 12 टीमों में भाग लिया।
समारोह का उद्घाटन श्री वीरेन्द्र कुमार भट्टी, ज्वाइंट जनरल मैनेजर आईआरसीटीसी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल मक्कर, श्री विशाल जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में श्री अजीम जी और उनके ग्रुप ने रोप स्किपिंग का प्रदर्शन किया।
11 सितम्बर 2022 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप मे श्री राधे श्याम अरोरा तथा विशिष्ट अतिथि श्री नितेंदर कुंवर, श्री जिशान खान ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वितरित की।

सचिव श्री उस्मान सिद्दीकी ने दिल्ली Tennis Ball Cricket टूर्नामेंट के परिणाम की जानकारी दी।
बालक वर्ग
1st नॉर्थ डिस्ट्रिक
2nd वेस्ट डिस्ट्रिक
3rd नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक
बालिका वर्ग
1st साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक
2nd नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक
3rd ईस्ट डिस्ट्रिक
